वीडियो : नतीजों से पहले पोस्टल बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ का आरोप लगा कमलनाथ ने मचाई सनसनी

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| चुनाव नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए सूबे के सियासी माहौल को गरमा दिया है। कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अधिकारियों पर डाक मतपत्रों की पेटियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुस्तैद रहने की अपील की है। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त सामने आया है जब सूबे में कई जगहों पर स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता ईवीएम की पहरेदारी कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से एक्स पर पोस्ट किए वीडियो को पार्टी के अन्य नेताओं से शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग अपने साथियों से वाकए का वीडियो बनाने के लिए कह रहे हैं। बातचीत से ऐसा लग रहा है कि ये कांग्रेस कार्यकर्ता है जो अधिकारियों पर नाराजगी जता रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि हम भी भोपाल से ट्रेनिंग लेकर आए हैं। ऐसा किया जाना निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप नहीं है। stpv.live इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

https://twitter.com/i/status/1729151641855861175   .......वीडियो पोस्ट

कांग्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आरोप लगाया- ‘निर्वाचन को कलंकित करते बालाघाट कलेक्टर… एमपी के बालाघाट जिले के कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने 27 नवंबर को ही स्ट्रांग रूम खुलवाकर बिना अभ्यर्थियों को सूचना दिए डाक मतपत्रों की पेटियां खोल दी है। अंतिम सांसें गिन रही शिवराज सरकार की अंधभक्ति में लीन कलेक्टर लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सतर्क और चौकन्ना रहे। सरकार और कुछ सरकारी दलाल वोट चुराने की फिराक में हैं।’ कांग्रेस के पोस्ट को एक्स पर शेयर करते हुए कमलनाथ ने कहा- ‘मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है। कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।’ इसके साथ ही कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुस्तैद रहने की अपील की है। उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *