मध्यप्रदेश में नया बवाल, जैन मुनि को मंदिर में जाने से रोका

ग्वालियर प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

ग्वालियर| जैन समाज के प्रमुख तीर्थ स्थल सम्वेद शिखर को लेकर मचे बवाल के बाद अब मध्यप्रदेश में भी नया विवाद सामने आया है। यहां ग्वालियर फोर्ट में बने जैन समाज के मंदिर में जैन मुनि को जाने से रोके जाने पर विवाद खड़ा हो गया है और जैन मुनि के साथ जैन समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं। मामला ग्वालियर का है और जिस मंदिर में प्रवेश करने से जैन मुनि को रोका गया है वो सिंधिया स्कूल फोर्ट पर है। जैसे है जैन मुनि मंदिर में जाने के लिए सिंधिया स्कूल के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया जिससे बवाल मच गया है।

सिंधिया स्कूल के गेट पर जैन मुनि का धरना
शुरुआती जानकारी के मुताबिक जैन मुनि विबुद्धसागर महाराज जी हस्तिनापुर से ग्वालियर के त्रिशला गिरी मंदिर में चातुर्मास करने आए हुए थे लेकिन जैसे ही वो त्रिशाला गिरी मंदिर में जाने के लिए सिंधिया स्कूल के गेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने जैन मुनि को अंदर नहीं दिया। जैन मुनि काफी देर तक गेट के बाहर खड़े रहे और उनके साथ मौजूद लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड्स और ऑफिशियल्स से अंदर जाने के लिए बातचीत की और बताया कि वो सिर्फ जैन मंदिर में जा रहे हैं लेकिन इस सबके बावूजद उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई जिससे नाराज जैन मुनि व समाज के लोग सिंधिया स्कूल के गेट पर ही धरने पर बैठ गए हैं।

सिंधिया स्कूल फोर्ट पर बने हैं जैन मंदिर
बताया गया है कि ग्वालियर किले में सिंधिया स्कूल है और वहीं पर दिगंबर जैन समाज का वर्धमान जैन मंदिर भी है जिसमें जैन मुनियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं और उसे त्रिशला गिरी मंदिर कहा जाता है। सिंधिया स्कूल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होती है लेकिन जिस तरह से जैन मुनि को रोका गया और नाराज जैन समाज के लोग जैन मुनि के साथ गेट पर धरने पर बैठ गए उससे बवाल बढ़ता नजर आ रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं जो मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *