उत्तरकाशी टनल हादसा : 41 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स में किया गया भर्ती, चिनूक हेलीकॉप्टर से हुए एयरलिफ्ट

उत्तराखंड देश राष्ट्रीय

नई दिल्ली| उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार यानी 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मजदूरों के बाहर आने के बाद सबसे पहले उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया। आज यानी बुधवार को पीएम मोदी ने भी मजदूरों से फोन पर बातकर उसने कुशलक्षेम जाना। अब सरकार मजदूरों के फाइनल मेडिकल चेकअप के लिए उन्हें ऋषिकेश भेज दी है। मजदूरों को सेना के विमान से ऋषिकेश भेजा जा रहा है।

रैट माइनर वकील हसन ने कही ये बात

इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रैट माइनर वकील हसने से मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने 18 मीटर तक एक पाइप डाला… मुन्ना और मैं पार्टनर हैं, और अन्य 10 मजदूर हैं… यह एक भावनात्मक एहसास था जब हमने उन्हें ( मजदूर ) देखा और उन्होंने हमें देखा… हमने जो प्रतिबद्धता जताई थी उसे पूरा किया… सभी कर्मचारी बिना किसी खरोंच के सुरंग से बाहर आ गए…’

सीएम ने कही ये बात : बता दें कि पीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह अस्पताल में पहुंचकर मजदूरों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों के स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की जा रही है। वे सभी अच्छा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री, एक माता-पिता की तरह, श्रमिकों के कल्याण के बारे में चिंतित थे। हम भाग्यशाली हैं कि हमें पीएम का नेतृत्व मिला, जिसके तहत देश का प्रत्येक व्यक्ति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *