मध्यप्रदेश की नई मुख्य सचिव वीरा राणा प्रदेश की दूसरी महिला सीएस होगी

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल. मध्यप्रदेश की नई मुख्य सचिव वीरा राणा होना लगभग तय माना जा रहा है, उनकी नियुक्ति पर मुहर एक-दो दिन में ही लग सकती है. क्योंकि वर्तमान मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस का कार्यकाल 29 नवम्बर को पूरा हो रहा है, उन्हे सेवावृद्धि दिए जाने पर अभी कोई फैसला नहीं नहीं लिया गया है. बताया जाता है कि वीरा राणा को प्रभार मिला तो वे एमपी की दूसरी महिला मुख्य सचिव होगी, इससे पहले एमपी की पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच रही. वे 22 सितम्बर से 1991 से एक जनवरी 1993 तक मुख्य सचिव रही है, इसी वर्ष जुलाई माह में उनका निधन हो गया. गौरतलब है कि वीरा राणा अभी मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष है वे इकबालसिंह बैस के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी मानी जा रही है, उनका रिटायरमेंट मार्च 2024 में है.

प्रदेश में चूंकि चुनाव आचार संहिता लागू है जिसके चलते मुख्य सचिव को लेकर फैसला चुनाव आयोग ही लिया जाएगा. आयोग की ओर से संकेत मिले तो नई बनने तक वरिष्ठता के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी को मुख्य सचिव का चार्ज मिल सकता है. गौरतलब है कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को 30 नवंबर 2022 को रिटायर होना था. लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले 29 नवंबर की रात उन्हें 6 महीने के लिए 30 मई 2023 तक सेवावृद्धि दे दी गई. जैसे ही 30 मई आई तो एमपी विधानसभा चुनाव का समय नजदीक रहा ऐसे में इकबालसिंह बैस को दोबारा 6 माह के लिए नवम्बर 2023 तक एक्सटेंशन दे दिया गया. यदि चुनाव आयोग केन्द्र में पदस्थ अधिकारियों को मौका देता है तो मुख्य सचिव बनने की राह में अजय तिर्की का नाम भी सामने आ सकता है. तिर्की भी तिर्की दिसंबर 2023 में रिटायर हो रहे हैं.

जबकि अनुराग जैन का रिटायरमेंट अगस्त 2025 में होना है. जैन से भी सीनियर दो आईएएस संजय बंदोपाध्याय व वीरा राणा हैं. बंदोपाध्याय केंद्र में पदस्थ हैं और वे अगस्त 2024 में रिटायर होंगे. हालांकि मुख्य सचिव के लिए अन्य दावेदारों में डॉ. राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा व मलय श्रीवास्तव के नाम भी शामिल है, ये सभी अधिकारी 1990 बैच के है. इन अधिकारियों के एसीएस स्तर के जो अधिकारी सीएस की पात्रता रखते है वे भी शामिल है. जिसमें एसीएस हैल्थ मोहम्मद सुलेमान जो जुलाई 2025 में सेवानिवृत होने वाले है. केन्द्र में पदस्थ 1989 बैच के आशीष उपाध्याय का नाम भी है वे सितम्बर 2024 में रिटायर होने वाले हैं. इसी बैच के राजीव रंजन भी केंद्र में पदस्थ हैं लेकिन वे अगले महीने रिटायर हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *