वीरा राणा ने संभाली कमान, विदा हुए सीएस बैंस, बोले…यह एक पड़ाव, कोई अंत नहीं, सक्रियता बनी रहेगी

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| एमपी में वर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट में सीएस इकबाल बैंस की विदाई हो गई। इसी के साथ नई सीएस वीरा राणा ने कमान संभाल ली है। विदाई समारोह में भावुक होते हुए पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि ये एक पड़ाव है, कोई अंत नहीं है। इसके बाद भी सक्रियता बनी रहेगी।

सीएम शिवराज ने कही ये बात : कैबिनेट मीटिंग में इकबाल सिंह बैंस की विदाई पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने लिए जिए तो क्या जिए, देश, समाज के लिए जीना ही जीना है। इन बातों को बैंस ने साबित कर दिखाया है।

बिना दबाव के पूरा किया काम : इस अवसर पर सीएम ने कहा कि बैंस ने अच्छा काम किया। जो भी काम उन्हें सौंपे गए है वे उन्होंने बिना किसी तनाव और दबाव के पूरे किए हैं। कोविड के दौरान भी उन्होंने बेहतर काम कर दिखाया। सीएम राइज स्कूल, सिटीजन चार्टर और आनंद उनकी बेहतर उपलब्धियां रही।

यह एक पड़ाव, कोई अंत : अपने विदाई के अवसर पर सीएस बैंस ने कहा कि यह एक पड़ाव, कोई अंत नहीं। काम करते रहेंगे, सक्रियता बनी रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने आनंद विभाग को अपनी प्रमुख उपलब्धि बताया है। साथ ही इस अवसर पर नवागत प्रभारी मुख्यसचिव वीरा राणा ने बैंस को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एसीएस मो सुलेमान ने आभार भी जताया है।

आईएएस वीरा राणा को सीएस का अतिरिक्त प्रभार
आपको बता दें नए सीएस संबंधी जो आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है उसके अनुसार वीरा राणा, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल तथा कृषि उत्पादन आयुक्त, मध्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

पहले सेवावृद्धि की थी अफवाह
आपको बता दें दो बार छह-छह महीने की सेवावृद्धि पा चुके इकबाल सिंह बैंस के तीसरी बार सेवावृद्धि की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। जिसके बाद चुनाव आयोग को आगे आकर इसका स्पष्टीकरण देना पड़ा था। इकबाल सिंह एक साल पहले 30 नवंबर 2022 को सेवानिवृत्त हो गए थे। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा उन्हें 30 मई 2023 तक के लिए 6 महीने की सेवावृद्धि दी गई थी। जिसे एक बार फिर बढ़ा कर 30 नवंबर 2023 तक विस्तार मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *