बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी और आईएमडीबी पर आगे रही विक्की कौशल की सैम बहादुर

बॉलीवुड मनोरंजन

रणबीर कपूर की एनिमल के साथ विक्की कौशल की सैम बहादुर का टकराव हुआ है। यह पहले ही तय हो गया था कि एनिमल के सामने सैम बहादुर को बॉक्स ऑफिस पर मात खाने पड़ेगी और हुआ भी वही। इसके बावजूद सैम बहादुर अभिनेता विक्की कौशल के करियर की 3री सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। क्रिटिक्स ने सैम बहादुर को सराहा है, लेकिन कंपीटिशन में जबरदस्त मसालेदार फिल्म होने से ‘सैम बहादुर’ को नुकसान उठाना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने पहले दिन 5.50 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। हालांकि इसके बावजूद ये फिल्म विक्की कौशल के करिअर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी वॉर बेस्ड ड्रामा फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है।

फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है। उनके साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के भी महत्वपूर्ण किरदार हैं। फिल्म के जानकारों का मानना है कि वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर ‘सैम बहादुर’ की कमाई में उछाल आएगा। आईएमडीबी पर ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ को मिली रेटिंग के बारे में अगर बात करें, तो इसमें रणबीर की फिल्म विक्की की फिल्म से पिछड़ गई। ‘एनिमल’ को 8.0 रेटिंग मिली है। ये रेटिंग कुल 7.8 हजार वोट्स के बाद एवरेज तय हुई है। ‘एनिमल’ को करीब 40 प्रतिशत लोगों ने 10 रेटिंग दी है, जबकि 8.4 प्रतिशत यूजर्स ने एक रेटिंग। दूसरी ओर, ‘सैम बहादुर’ को 8.3 रेटिंग मिली है, जो महज 765 वोट्स के आधार पर है। फिल्म को 71.6 प्रतिशत यूजर्स ने 10 रेटिंग और 6 प्रतिशत ने 1 रेटिंग दी है। शानदार कहानी और दमदार एक्टिंग की बदौलत ‘सैम बहादुर’ ने दर्शकों के दिलों पर छाप तो छोड़ी है। विक्की और मेघना की जोड़ी ने इससे पहले साल 2018 में आई ‘राजी’ से कमाल किया था। विक्की ऐसी ही देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपनी एक्टिंग के कारण वाहवाही बटोरने में सफल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *