इवीएम पर हंगामा : मुंह काला करने पहुंचे कांग्रेस नेता को दिग्विजय ने रोका, काला टीका लगाया

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| भांडेर सीट से चुनाव जीतकर आए कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का मामले ने तूल पकड़ लिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता लिंक रोड नंबर एक से जुलूस बनाकर राजभवन की तरफ आगे बढ़े, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोशनपुरा पर ही रोक दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में इवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी रोशनपुरा पर पहुंच गए हैं। सभी कार्यकर्ताओं को राजभवन की तरफ बढ़ने से प्रशासन ने रोक दिया। इस दौरान दिग्विजय सिंह के आग्रह के बाद फूल सिंह बरैया ने अपना मुंह काला नहीं करने का फैसला किया। दिग्विजय ने खुद काला टीका लगाकर औपचारिकता पूरी की। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि चुनाव में मतदान बैलेट पेपर से होता तो बीजेपी को इतनी सीटें कभी नहीं मिलती। बैलेट पेपर में निशान लगाते समय स्पष्ट रहता है, लेकिन ईवीएम में कुछ भी संभव है।

दरअसल, दतिया जिले की भांडेर सीट से चुनाव जीतकर आए कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को शर्त का मामला भोपाल तक पहुंच गया। चुनाव से पहले उन्होंने बयान दिया था कि भाजपा को 50 से भी कम सीटें मिलेंगी, यदि ज्यादा सीट मिली तो मैं अपना मुंह काला कर लूंगा। इसी सिलसिले में फूल सिंह बरैया बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन की तरफ बढ़ गए हैं। उन्होंने 7 तारीख को दोपहर में अपना मुंह काला करने का समय भी निर्धारित किया था। इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी रोशन पुरा पहुंच गए हैं।

मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मुंह काला करने की बात कहकर फूल सिंह बरैया चर्चाओं में आ गए है। उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि 50 से अधिक सीटें भाजपा जीती तो मैं खुद का मुंह काला कर लूंगा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद फूल सिंह बरैया के समर्थन में कांग्रेस नेता ने एक दिन पहले खुद का मुंह काला कर लिया। उन्होंने मीडिया के सामने अपने ऊपर कालिख पोत ली। साथ ही भाजपा पर गंभीर आरोप भी लगाए। कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने प्रेस कांफ्रेंस में अपना मुंह काला करने के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी हमेशा दलितों को कुचलने का काम करती है।

7 दिसंबर का बताया था समय

भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने अपने वादे पर कायम रहते हुए बताया है कि वो अपने वादे के मुताबिक राजभवन के सामने अपना मुंह खुद काला करेंगे। उन्होंने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वो अपने वादे के मुताबिक 7 दिसंबर को राजभवन के सामने खुद का मुंह काला करेंगे। इससे पहले सोमवार को फूलसिंह बरैया ने एक छात्र से बातचीत के दौरान अपने वादे पर अटल रहते हुए अपना मुंह काला करने की बात दोहराई थी।

क्या कहा था फूल सिंह बरैया ने

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दतिया की भांडेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बहुमत से बनने का वादा करते हुए कहा था कि भाजपा प्रदेश में 50 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी और अगर ऐसा होता है तो वो खुद अपना मुंह राजभवन के सामने जाकर काला करेंगे। विधानसभा चुनाव परिणाम आने और प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार व भाजपा की बहुमत सरकार बनने के बाद बरैया के मुंह काला करने वाले बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इवीएम से चुनाव बंद करने की मांग

इधर, फूलसिंह बरैया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इवीएम मशीन से चुनाव बंद कराने की मांग कर रहे थे। वे अपने हाथों में तख्तियां लेकर आए थे कि तीन साल के रिसर्च के बाद आयरलैंड में मशीनों से चुनाव बंद हो गए। इंग्लैंड, फ्रांस और नीदर लैंड में भी इवीएम से चुनाव बंद हो गए। वहां भी बैलेट पैपर से चुनाव हो रहे हैं। भारत में भी इवीएम मशीन से चुनाव कराकर धांधली हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *