कतर में मौत की सजा पाए नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों से मिले भारतीय राजदूत

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| कतर में नेवी के आठ पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने हमने उनके परिवारों की ओर से एक अपील दायर की थी। इसके अलावा, बंदियों की भी एक अपील है। तबसे इसमें दो सुनवाई हो चुकी हैं। हम मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सभी कानूनी और कांसुलर सहायता प्रदान की जा रही है। इस बीच, हमारे राजदूत ने तीन दिसंबर को जेल में उन सभी 8 लोगों से मिले थे। यह एक संवेदनशील मुद्दा है। इस मामले में हम जो कुछ भी हम कर सकते हैं, हम करेंगे।

पन्नू की धमकी के मामले में दिया ये जवाब
साथ ही, सिख फॉर जस्टिस प्रमुख पन्नू की संसद पर हमला करने की धमकी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम इन धमकियों को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन चरमपंथियों की खोज के लिए बहुत अधिक विश्व सनीयता नहीं बढ़ाना चाहता, इससे धमकी देने वालों को बहुत कवरेज मिलती है। हमने अमेरिका और कनाडाई अधिकारियों के सामने इस मामले को रखा है। आतंकवादियों की प्रवृत्ति होती है कि वे किसी मुद्दे पर मीडिया कवरेज चाहते हैं। एयर इंडिया को धमकी पर उन्होंने कहा कि हम ऐसी किसी भी धमकी की निंदा करते हैं। हमारी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगी।

भारत में काम करते रहेंगे अफगानी दूतावास : वहीं, अफगान दूतावास के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि नई दिल्ली में अफगान दूतावास और मुंबई और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावास काम कर रहे हैं। आप झंडे से देख सकते हैं कि वे किसका प्रतिनिधित्व करते हैं और संस्थाओं की स्थिति पर हमारा रुख नहीं बदला है। अफगान राजनयिक यहां अफगान नागरिकों को सेवाएं प्रदान करना जारी रखेंगे।

पाकिस्तान में आतंकियों की हत्या पर नहीं यह बोले बागची
वहीं, पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा आतंकवादियों के मारे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान में हो रहे घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग भारत में आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियों के लिए न्याय का सामना करना चाहते हैं। हम चाहेंगे कि वे भारत आएं और हमारी कानूनी प्रणाली का सामना करें। इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कॉप28 के मौके पर पीएम मोदी और दुबई में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद के बीच मुलाकात के बाकरे में भी बात की। उवन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमीर शेख तमीम बिन हमद ने समग्र द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ अच्छी बातचीत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *