भाजपा के 12 सांसदों को मात्र 30 दिन के भीतर खाली करना होगा घर, नोटिस जारी

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| 5 राज्यों (राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से 4 केंद्रीय मंत्रियों समेत 21 सांसद चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसमें से 12 सांसदों को जीत मिली थी और इन सांसदों ने जीत के बाद सांसदी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देते ही दिल्ली के उनके सरकारी आवासों को खाली करने का नोटिस दे दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद सी. आर. पाटिल की अध्यक्षता वाली लोकसभा की आवास समिति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित सभी इस्तीफा देने वाले सभी सांसदों को नियमों के मुताबिक दिल्ली के सरकारी घरों को खाली करने का नोटिस दे दिया है। नियमों के मुताबिक इन्हें आवास समिति ने 30 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया है।

इनको 30 दिन के अंदर खाली करना होगा बंगला : तीनों पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संसद सदस्यता से इस्तीफा देने वाले राव उदय प्रताप, राकेश सिंह, रीति पाठक, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, महंत बालकनाथ, अरुण साव और गोमती साय को भी सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है।

इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार

मंत्रियों द्वारा इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय और किसान कल्याण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को राज्य मंत्री के तौर पर जल शक्ति मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। इसके अलावा शोभा करंदलाजे जो केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री है उनको खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *