एमपी की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र कल, सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार 18 दिसंबर से प्रारंभ होगा। सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एक हजार पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। विधायक स्वजन के अतिरिक्त केवल एक बाहरी व्यक्ति को प्रवेश दिला पाएंगे। विधानसभा परिसर के प्रवेश द्वार और दीर्घा में प्रवेश से पहले जांच होगी। खाने-पीने की वस्तु, चप्पल-जूते बेल्ट आदि सामग्री दीर्घा के बाहर रखवाई जाएगी।

रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
राजधानी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी ने कहा कि 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र है। कई नए विधायक पहुंचेंगे। आने वाले सभी लोगों की किस प्रकार से जांच करनी है? किसे किस गेट से भेजना है? बाहर किसी के प्रकार के प्रदर्शन या जुलूस को किस प्रकार से रोकना है? ये सारी चीजें सुरक्षाबलों को बताई गई हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। करीब 1000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

पहले विधायक लेंगे शपथ
चार दिवसीय इस सत्र में पहले दो दिन निर्वाचित सदस्यों को सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर के नाम इस पद के लिए तय किया है। विधानसभा में दलीय स्थिति को देखते हुए निर्विरोध निर्वाचन तय लग रहा है। सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर सकती है।

210 विधायकों ने कराया पंजीयन
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक 210 विधायकों द्वारा अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करने के साथ पंजीयन कराया जा चुका है। शेष नवनिर्वाचित विधायकों की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए विधानसभा सचिवालय में बनाए स्वागत कक्ष में अधिकारी उपस्थित रहेंगे और विधायकों का पंजीयन करेंगे।

बुधवार को होगा अध्यक्ष का चुनाव
बुधवार को अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। विधानसभा में 163 सदस्य भाजपा के हैं, इसलिए निर्विरोध निर्वाचन होगा। भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिमनी से निर्वाचित नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया है। तोमर के रूप में पहली बार विधानसभा का अध्यक्ष ग्वालियर-चंबल अंचल से बनेगा। अभी तक अधिकतर समय विंध्य और महाकोशल अंचल से अध्यक्ष बनते आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *