मध्यप्रदेश विधानसभा : दूसरे दिन 21 विधायकों ने ली शपथ, नेता प्रतिपक्ष बोले- फोटो गोडसे का लगाएंगे?

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को 21 विधायकों ने शपथ ग्रहण की। सोमवार को 207 विधायकों ने शपथ ली थी। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव पहले ही शपथ ले चुके हैं। छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ विदेश में होने के चलते इस सत्र में शामिल नहीं हो रहे हैं। आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरताज सिंह, रामदयाल अहिरवार, भगवत सिंह पटेल, कल्याण जैन, ताराचंद पटेल, रामदयाल भारद्वाज समेत दिवंगत नेताओं और विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट के मौन के बाद सदन की कार्यवाही 20 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सिंघार बोले- ये नेहरु के विचार खत्म करने का प्रयास

आसंदी के पीछे लगी पं. जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा परिसर में कहा, ‘डॉ. अंबेडकर के बाद ये गोडसे के फोटो लगाएंगे। नेहरू जी का फोटो हटाना महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण ये है कि उनके विचार खत्म करने का प्रयास है। आगे देखिए, अंबेडकर जी का फोटो हटाकर गोडसे का फोटो लगाएंगे।’

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने प्रोटेम स्पीकर को लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले को लेकर प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अंबेडकर के साथ पंडित नेहरु की तस्वीर भी सदन में हो।

जयवर्धन बोले- किसी का अपमान नहीं होना चाहिए
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा, ‘यह ओछी मानसिकता है। प्रोटेम स्पीकर और मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी। महात्मा गांधी, नेहरू जी, अंबेडकर जी किसी का अपमान नहीं होना चाहिए।’

रामेश्वर ने कहा- बाबा अंबेडकर संविधान निर्माता हैं
बीजेपी ने कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अंबेडकर का चित्र भारत के संविधान का चित्र है। संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर हैं कि नहीं। बाबा अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की आस्था और विश्वास है कि नहीं? अंबेडकर जी करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र हैं, संविधान निर्माता हैं। संविधान निर्माता का फोटो विधानसभा में होना चाहिए या नहीं? कांग्रेस क्या बाबा अंबेडकर में गोडसे देखती है? गांधी जी, बाबा अंबेडकर के प्रति हमारी आस्था है और रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *