‘बीफ प्रमोटर’ अंदर कैसे गई…,जगन्नाथ मंदिर में यूट्यूबर कामिया जानी के जानें पर मचा हंगामा, गिरफ्तारी की मांग

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| फेसम यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर काम्य जानी का लेटेस्ट वीडियो यूट्यूब पर आने के बाद बवाल मच गया है। भारतीय जनाता पार्टी और ओडिशा की सत्ता काबिज बीजद उनका विरोध और गिरफ्तारी की मांग की है। दरअसल, यूट्यूबर काम्या जानी ने हाल में अपने यूट्यूब चैनल ‘कर्ली टेल्स’ पर 12वीं सदी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में जाकर एक वीडियो सूट किया था। जिसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया है। भाजपा का कहना है कि बीफ को प्रमोट करने वाली महिला को जगन्नाथ मंदिर के अंदर कैसे जाने दिया गया। इतना ही नहीं भाजपा ने उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है।

भाजपा ने की गिरफ्तारी की मांग

ओडिशा भाजपा के महासचिव जयंत मोहंती ने कहा, ‘ बीजेडी नेता वीके पांडियन का यूट्यूबर काम्या जानी के साथ पुरी जगन्नाथ मंदिर में ‘महाप्रसाद’ चखने पर एक वीडियो सामने आया है। इससे पहले यूट्यूबर जानी ने बीफ खाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। श्री जगन्नाथ मंदिर में मांस खाने वालों की इंट्री बैन है। हम उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (किसी समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना )के तरह मामला दर्ज किया जाना चाहिए। अगर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

मंदिर की संस्कृति के बारे में बनाया गया वीडियो

जानी ने वीडियो में श्री जगन्नाथ मंदिर की संस्कृति को दिखाया है। इसके अलावा अधिकारी से राजनेता बने वीके पांडियन को महाप्रसाद के महत्व, चल रही हेरीटेज कारिडोर प्रोजेक्ट और मंदिर के विकास से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने विरोध करते हुए कहा कि मंदिर अंदर कैमरा इस्तेमाल करने की इजाजत किसने दी? जबकि जन्नाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से कैमरे की इंट्री बैन है

काम्या जानी ने दी सफाई

इस मुद्दे को लेकर विवाद शुरू होने के बाद यूट्यूबर जानी ने सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘एक इंडियन होने के नाते, मेरा मिशन भारतीय संस्कृति और विरासत को दुनिया भर में फैलाना है। मैं भारत के सभी ज्योतिर्लिंगों और चार धामों के दर्शन कर चुकी हूं और यह कितने सौभाग्य की बात है। मेरी नींद अखबार में इस अजीब आर्टिकल से खुली जिसमें मेरी जगन्नाथ मंदिर यात्रा पर सवाल उठाया गया है । ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझसे संपर्क किया है, लेकिन मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं बीफ नहीं खाती हूं और मैंने कभी भी बीफ नहीं खाया है। जय जगन्नाथ।”

मंदिर प्रशासन जारी किया बयान

वहीं, बवाल मचने के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन अपना बयान जारी किया है। मंदिर प्रशासन ने एक्स पर लिखा, “यूट्यूब इंफ्लूएंसर द्वारा मंदिर परिसर में कैमरा ले जाने के बारे में एक राजनीतिक पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर किसी के पास कोई सबूत है, तो वे पेश करें।” इसकी जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *