पहले ही दिन सलार ने रचा इतिहास, कमाए रिकॉर्ड 95 करोड़

बॉलीवुड मनोरंजन

मुंबई| प्रभास की सलार ने ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया है। शुक्रवार, 22 दिसंबर को किसी सुनामी की तरह रिलीज इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड के परखच्‍चे उड़ा दिए हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सलार साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्‍म बन गई है। इतना ही नहीं, यह अब तक देश में सबसे तगड़ी ओपनिंग वाली टॉप-10 की लिस्‍ट में भी चौथे नंबर पर आ गई है। इस लिस्‍ट में 10 में से 4 फिल्‍में प्रभास की हैं। साल 2023 में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड प्रभास की आदिपुरुष के नाम था, जो अब टूट चुका है। इतना ही नहीं, जिस ‘डंकी’ वर्सेस ‘सलार’ की बीते दो हफ्तों से लगातार चर्चा थी, उसमें प्रभास की ‘सलार’ के आगे शाहरुख की ‘डंकी’ घुटनों पर है। प्रशांत नील ने KGF 2 के बाद एक बार फिर साबित कर दिया है कि पर्दे पर एक्‍शन और हिंसा दिखाने में उनका कोई सानी नहीं है।

अब तक जिस ‘एनिमल’ में मार-काट और खूब खराबा को देख सोशल मीडिया सिहर रहा था, दिलचस्‍प है कि इससे दोगुने खूंखार ‘सलार’ को जमकर तालियां मिल रही हैं। ‘सलार’ ने एडवांस बुकिंग में ही साफ कर दिया था कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ उसके सामने कहीं नहीं टिकेगी। रिलीज से पहले जहां ‘डंकी’ की 15.41 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी, वहीं कम शोज के बावजूद ‘सलार’ की एडवांस बुकिंग 48.94 करोड़ रुपये रही। हालांकि, बाद में मल्टीप्लेक्स चेन और निर्माताओं के बीच उत्तर भारत व दक्षिण भारत में डंकी और सलार को बराबर स्क्रीन्स देने पर सहमति बनी जिससे उत्तर भारत में ‘सलार’ के शोज और स्‍क्रीन काउंट की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सलार’ ने ओपनिंग डे पर देश में 95.00 करोड़ रुपये का नेट कारोबार किया है। यह शुरुआती आंकड़े हैं। देशभर में ‘सलार’ अब 6000 से अधिक स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी ‘सलार’ बंपर कमाई करने वाली है। दूसरे दिन के लिए 19 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी है। यानी कमाई की आंधी की अभी महज शुरुआत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *