मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार कल, दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपालl मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का पहला विस्तार कल होगा। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों का शपथ ग्रहण सोमवार (25 दिसंबर) दोपहर साढ़े 3 बजे से होगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने 2 दिन तक दिल्ली में रहकर बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद मंत्रियों का नाम फाइनल हुआ। मंत्रिमंडल में कितने और कौन-कौन से विधायक शामिल होंगे, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। सीएम यादव, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। वे रविवार को ही भोपाल लौटेंगे और सोमवार सुबह राज्यपाल से मिलेंगे। शपथ ग्रहण राजभवन में हो सकता है। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। राजभवन के सूत्रों ने पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार सुबह 10:30 बजे के पहले राज्यपाल से मिलने पहुंचेंगे। सीएम से मुलाकात के बाद राज्यपाल हिंदी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने जाएंगे। इसके बाद आगे का कार्यक्रम तय होगा।

इन चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
इसके अलावा ग्‍वालियर के प्रद्युम्न सिंह तोमर, खुरई के भूपेन्‍द्र सिंह, सुरखी के गोविन्‍द सिंह राजपूत, नरयावली से इंजी. प्रदीप लारिया, सागर से शैलेन्द्र कुमार जैन, जतारा से हरिशंकर खटीक, सिरमौर से दिव्‍यराज सिंह, जैतपुर से जय सिंह मरावी, मानपुर से वर्तमान मंत्री मीना सिंह, विजयराघवगढ़ से संजय सत्‍येन्‍द्र पाठक, शहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, गाडरवारा से राव उदय प्रताप सिंह, बैतूल से हेमन्‍त विजय खंडेलवाल, बासौदा से हरीसिंह रघुवंशी ‘बड्डा’, बैरसिया से विष्णु खत्री मोहन कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और गोपाल भार्गव की भूमिका पर फैसला दिल्ली से लिया जाएगा.

मंत्रियों की शपथ से पहले इंदौर जाएंगे सीएम यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले इंदौर जाएंगे। जहां वे कनकेश्वरी धाम परिसर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों के बकाया भुगतान कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। वे श्रमिकों को संबोधित भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *