तेजी से संक्रमित कर रहा कोरोना का नया वेरिएंट, दो राज्यों में बढ़ रहा खतरा

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से संबंधित ताजा आंकड़ें सामने रखे। देश में 24 घंटों में कोरोना के 628 नए मरीज मिले हैं।

कोराना का नया वेरिएंट हो रहा सक्रिय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना का नया वेरिएंट धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। 24 दिसंबर तक इस वेरिएंट के 63 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा गोवा में 34, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मरीज संक्रमित हुए हैं।

इन राज्यों में तेजी से बढ़े केस
केरल में 128 नए कोरोना केस
केरल में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केरल में 24 घंटे में 128 नए मरीज कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी 3,128 कोरोना के केस सक्रिय हैं।

महाराष्ट्र में भी बढ़े केस
महाराष्ट्र में कोरोना के 50 मरीज संक्रमित हुए हैं, इनमें 9 मरीज जेएन.1 वेरिएंट के हैं। अब महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट से कुल 10 मरीज संक्रमित हो गए हैं।

विशेषज्ञ ने दी ये सलाह
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि भारत में वैज्ञानिक कोरोना के नए वेरिएंट की गंभीरता की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि राज्यों को कोरोना की जांच को अब बढ़ा देना चाहिए। कोरोना की निगरानी को और मजबूत करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *