अटल जयंती : पीएम मोदी वाजपेयी जी के सपनों और संकल्पों को साकार कर रहे- वीडी शर्मा

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अटल के सपनों और संकल्पों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया और कश्मीर से धारा 370 हटाई। गांव-गांव सड़कों का जाल बिछाने की शुरुआत अटलजी ने की थी। अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। देश की राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सर्वमान्य नेता रहे हैं, जिन्हें पक्ष भी पसंद करता था और विपक्ष भी। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर डीबी माल के पास स्थित स्वर्गीय अटलजी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, हमें उनके साथ काम करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन जिन्होंने उनके साथ काम किया हम उनसे मिलकर सीखते हैं कि राजनीति में सुचिता के साथ कैसे काम किया जा सकता है।

सुशासन और गुड गवर्नेंस
शर्मा ने कहा कि देश के अंदर सत्ता में रहते हुए सुशासन और गुड गवर्नेंस को जमीन पर अगर किसी ने उतारा तो वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। आज देशभर में 12 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां सुशासन और गुड गवर्नेंस को ध्यान रखकर काम किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

अजातशत्रु थे वाजपेयी: शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अजातशत्रु थे। हर दिल पर वह राज करते थे। मुझे उनके साथ काम करने के दौरान सीखने को मिला, यह मेरा सौभाग्य है। अटलजी की जयंती पर शिवराज सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया कि मेरे प्रभु! मुझे इतनी ऊंचाई कभी मत देना कि ग़ैरों को गले न लगा सकूं…। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की ये पंक्तियां सरलतापूर्वक जनसेवा का मार्ग प्रशस्त करती हैं। मैंने निकट से अटल जी के चेहरे व चरित्र की ओजस्विता देखी है। वह प्रतिपल भारत के राष्ट्र जीवन में हैं, भारत की धरती और आकाश में स्पंदित हैं। उनका विराट व्यक्तित्व, संवेदनशील हृदय लोकसेवा की अमर प्रेरणा देता है।

प्रत्येक बूथ पर सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल जयंती
अटलजी की जयंती सोमवार को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। प्रत्येक बूथ पर अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर अटलजी का पुण्य स्मरण किया गया। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं ने अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यो का स्मरण किया। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीब एवं किसान कल्याण की योजनाओं, उपलब्धियों एवं सुशासन पर लाभार्थियों से चर्चा की। जिला केंद्रो पर अटलजी की कविताओं पर काव्यांजलि और व्याख्यानमालाएं आयोजित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *