मध्यप्रदेश में 25 दिसंबर का दिन तबला दिवस के रूप में मनाया जाएगा, सीएम मोहन यादव की घोषणा

ग्वालियर प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

भोपाल| मध्यप्रदेश में 25 दिसंबर का दिन तबला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह घोषणा आज सीएम मोहन यादव ने की। उन्‍होंने यह भी कहा कि संस्कृति और विरासत की दिव्य नगरी ग्वालियर में संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में ‘तानसेन समारोह’ का आयोजन अद्भुत और अलौकिक है। आज के दिव्‍य समारोह में “ताल दरबार” कार्यक्रम के अंतर्गत 1300 से अधिक कला साधकों की प्रस्तुति ने मन मोहने के साथ ही एक नया विश्‍व कीर्तिमान बनाया है।यह ऐतिहासिक क्षण ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड’ में दर्ज होने पर मैं सभी कलाकारों का प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन कर उन्‍हें बधाई देता हूं।

“ताल दरबार” कार्यक्रम में 1,282 तबला वादकों की प्रस्तुति ने बनाया विश्‍व कीर्तिमान

ग्वालियर| “ताल दरबार” कार्यक्रम में 1,282 तबला वादकों की प्रस्तुति ने विश्‍व कीर्तिमान बनाया है। इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड’ में दर्ज होने पर मैं सभी कलाकारों का प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन कर उन्‍हें बधाई देता हूं। संस्कृति और विरासत की दिव्य नगरी ग्वालियर में संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में ‘तानसेन समारोह’ का आयोजन अद्भुत और अलौकिक है। आज के दिव्‍य समारोह में “ताल दरबार” कार्यक्रम के अंतर्गत एक साथ 1,282 तबला वादकों की प्रस्तुति ने मन मोहने के साथ ही एक नया विश्‍व कीर्तिमान बनाया है। संस्कृति और विरासत की दिव्य नगरी ग्वालियर में संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में ‘तानसेन समारोह’ का आयोजन अद्भुत और अलौकिक है। आज के दिव्‍य समारोह में “ताल दरबार” कार्यक्रम के अंतर्गत एक साथ 1,282 तबला वादकों की प्रस्तुति ने मन मोहने के साथ ही एक नया विश्‍व कीर्तिमान बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *