जितेंद्र सिंह के सामने फूटा पटवारी का गुस्सा, बैठक में बोले- नियुक्तियां हो जाती हैं, किसी को पता नहीं होता

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब मध्यप्रदेश कांग्रेस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस लगातार कई बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है। कांग्रेस का अगला फोकस अब लोकसभा चुनाव है। जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को कांग्रेस के नए प्रभारी जितेंद्र सिंह नई जिम्मेदारी के साथ भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में हुआ चुनावी हार पर मंथन

बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर मंथन हुआ। कांग्रेस की बैठक में छतरपुर के जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने कहा, पार्टी को अपने ही लोगों ने हरवाया है। हम भाजपा से नहीं, कांग्रेस से हर्ट हैं। संगठन में नि युक्तियां हो जाती हैं, प्रभारी को पता तक नहीं होता। राजस्थान में भाजपा ने पहली बार के विधायक को सीएम बना दिया। सभी को तवज्जो दी जानी चाहिए। लोकसभा चुनाव के टिकट जल्द घोषित करें। बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहिए। एमपी कांग्रेस के नए प्रभारी के सामने फूटा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का गुस्सा, बैठक में बोले- बीजेपी ने पहली बार के विधायक को सीएम बना दिया

लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
एमपी कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह नई जिम्मेदारी मिलने के बाद आज पहली बार एमपी दौरे पर पहुंचे हैं। जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल हुए हैं, और दिन भर इन बैठकों का दौर चलने वाला है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनवरी में राहुल गांधी भोपाल दौरे पर आएंगे। उससे पहले प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह इसका जायजा लेंगे।

दिग्गज नेता हुए शामिल
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता, और अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व केंद्रिय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल हुए।

हार के बाद हुआ था बड़ा बदलाव
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद एमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया था। कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और पीसीसी चीफ कमलनाथ की जगह पटवारी और जितेंद्र को नई जिम्मेदारी दी गई थी।

कौन हैं जितेंद्र सिंह
आपको बता दें कि जितेन्द्र सिंह राजस्थान के अलवर के शाही परिवार से हैं। एमपी के साथ-साथ जितेन्द्र सिंह असम के भी प्रदेश प्रभारी हैं। जितेन्द्र सिंह 2011 में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा जितेन्द्र सिंह 2012 में भारत सरकार के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रक्षा राज्य मंत्री रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *