केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दौरा निरस्त, मुख्यमंत्री मोहन यादव खरगोन में करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव खरगोन में एक जनवरी यानी सोमवार को 182 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इंदौर संभाग के 167 करोड़ रुपये की लागत के 41 विकास कार्यों, नानकौडी बैराज, झिरन्या एवं करही बैराज भगवानपुरा लागत 7.54 करोड, भीकनगांव झिरन्या मार्ग पर 5.88 करोड लागत के नवीन पुल निर्माण, कायाकल्प योजना 2.0 अंतर्गत खरगोन जिले में दो करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम नवग्रह मेला ग्राउंड पर होगा। इसके अतिरिक्त वह कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में संभागस्तरीय बैठक करेंगे। इसके पूर्व वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और अन्य गतिविधियों की जानकारी लेंगे। उल्लेखनीय है कि खरगोन से पूरे प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लागू किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जो निरस्त हो गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर साइबर तहसील व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
MP Police: पांच सौ ASI बनेंगे उप निरीक्षक, 15 दिनों में 1334 पदोन्नतियांMP Police: पांच सौ ASI बनेंगे उप निरीक्षक, 15 दिनों में 1334 पदोन्नतियां
naidunia_image

मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का अवलोकन किया। संस्थान के पुस्तकालय, बैठक कक्ष, लेक्चर हाल और अन्य कक्षों के साथ ही उद्यान परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थान का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली। डा. यादव ने सुशासन संस्थान की गतिविधियों पर केंद्रित प्रस्तुतीकरण भी देखा। इस अवसर पर मुख्य सचिव वीरा राणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और संस्थान के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *