सीएम यादव ने ग्रामीणों से किया वर्चुअली संवाद, योजनाओं के बारे जानकारी दी गई

झाबुआ प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

झाबुआ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को ग्राम भुराडाबरा विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत वर्चुअल रूप से जुड़कर जनपद पंचायत रामा में शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर सहित कई भाजपा पदाधिकारी व प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा झाबुआ जिले के ग्राम भूरा डाबरा निवासी बहन श्रीमती सुखिया केवट से उनके प्रधानमंत्री आवास के बारे में पूछा एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत मिल रहे लाभ पर भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने भुराडाबरा निवासी जुवान सिंह से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जुवान से पूछा कि आपको किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं। जुवानसिंह नेन बताया कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि एवं सीएम किसान निधि दोनों योजनाओं से राशि प्राप्त हो रही हैं। साथ ही उन्हें आयुष्मान कार्ड एवं पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास का लाभ भी प्राप्त हुआ हैं। मुख्यमंत्री द्वारा जुवान सिंह से उनके परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त की गई एवं पूछा कि परिवार के सभी सदस्यों को आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ हैं।

अनु भाबोर ने बताई समूह की व्यवस्था
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा भुराडाबरा की ही निवासी अनु बहन से चर्चा की। उनसे पीएम आवास योजना के अंतर्गत निर्मित उनके आवास की जानकारी ली गई। अनु बहन ने मुख्यमंत्री डॉ यादव से कहा कि उन्हें केंद्र एवं राज्य की समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। वह स्व सहायता समूह से जुड़ी हैं। जिसमें वर्ष 2013 में 50 रुपए जमा करती थी। वर्ष 2016 में 100 रुपए जमा किए। इस पर उन्हें बैंक से पहले एक लाख रुपए लोन प्राप्त हुआ, बाद में 02 लाख रुपए लोन के रूप में प्राप्त हुए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हीं सब उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही हैं। आप सभी ग्रामवासी शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

योजनाएं गिनवाई गई
कार्यक्रम की शुरुआत सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा माता सरस्वती को माल्यार्पण कर की गई। सांसद डामोर ने कहा कि यात्रा के उद्देश्यों से ग्रामवासियों को अवगत कराया और कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके गांव में आ गई हैं। जो आपका काम करके ही जायेंगी। पीएम द्वारा आज हर प्रकार से किसानों, महिलाओं एवं गरीब कल्याण हेतु योजनाएं चलाई जा रही है। बहनों एवं माताओं को उज्जवला योजना से धुएं से मुक्ति मिली हैं। अतः आज जिनको भी उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं। वे अपना नाम शिविर में लिखवाए, आपको योजना का लाभ अवश्य मिलेंगा। पीएम द्वारा गरीब कल्याण योजना के द्वारा खाद्यान प्रदाय किया जा रहा है। इस योजना में भी छूटे हुए हितग्राही अपना नाम लिखवा कर पात्रता पर्ची बनवाएं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शिविर में उपस्थित लोगों के मध्य जाकर उन्हें जिन योजनाओं में लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है को लेकर चर्चा की एवं उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *