देश के सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| नया साल गौतम अदाणी के लिए शानदार साबित हुआ है। एक बार फिर वो देश के सबसे अमीर शख्स बन गई हैं। उन्होंने साल 2024 में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा है। दरअसल,ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बीते दो दिन में गौतम अदाणी की कुल आय में 7.67 बिलियन का इजाफा हुआ है। इसकी वजह से उनकी टोटल नेटवर्थ शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे तक 97.6 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। बता दें कि वो अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी हो गए हैं।

दुनिया के 12 वें सबसे अमीर शख्स : वहीं, देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी की बात करें तो, मुकेश अंबानी का नाम आता है। उनकी मौजूदा समय में नेटवर्थ 99 विबियन डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर आदमियोंं में गौतम अदाणी 12 स्थान पर है जबकि मुकेश अंबानी 13 नंबर पर काबिज हैं।

अंबानी को हुआ इतने बिलियन डॉलर का घाटा : बता दें कि गुरुवार को गौतम अदाणी के बिजनेस में 7.6 बिलियन डॉलर का इजाफा रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, मुकेश अंबानी को कल के कारोबार में 983 मिलियन डॉलर का झटका लगा है ये इनकी की कुल नेटवर्थ की 0.98 फीसदी की गिरावट है।

कोर्ट के फैसले के बाद शेयर में उछाल : गौरतलब है कि अडाणी हिंडनबर्ग विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया था। शीर्ष अदालत ने अडाणी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए मामले की जांच के लिए कोई एसआईटी या विशेषज्ञों का समूह बनाने से साफ इनकार कर दिया था। चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सेबी को कानून के अनुसार अपनी जांच को एक निष्कर्ष तक ले जाना चाहिए। कोर्ट का फैसला आने के बाद अडाणी समूह के शेयर में बहुत तेजी से उछाल दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *