कमलनाथ बोले- मध्यप्रदेश में ही रहूंगा, दिल्ली क्यों जाऊंगा

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ ने कहा, ‘मैं मध्यप्रदेश में ही रहूंगा, दिल्ली क्यों जाऊंगा।’ कांग्रेस हाईकमान की नाराजगी और इस्तीफे के सवाल पर बोले, ‘ये उन्हीं से पूछिए।’ कमलनाथ ने ये बात सोमवार को विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद कही। इस मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज मैंने शपथ ली है। प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है। मेरे लिए काफी खुशी की बात है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन पर बात चल रही है। जरूर कोई निचोड़ निकलेगा।’ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट टू पर पूछे गए सवाल- न्याय यात्रा इंडिया गठबंधन क्यों नहीं निकाल रहा, के जवाब में कमलनाथ बोले, ‘जो लोग इसको देख रहे हैं, वे फैसला करेंगे। मैं इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं हूं।’

परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीकि ने भी ली शपथ

कमलनाथ के साथ परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीकि ने भी शपथ ग्रहण की। दोनों को स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने शपथ दिलाई। 18 और 19 दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में 227 विधायकों ने शपथ ली थी। इनसे पहले गोपाल भार्गव शपथ ले चुके थे।

दिग्विजय के साथ शपथ लेने पहुंचे

विदेश दौरे पर होने के कारण कमलनाथ और सोहनलाल की शपथ बाकी थी। दोनों ने इसकी सूचना विधानसभा को दी थी। सत्र के अंतिम दिन कमलनाथ और सोहनलाल के विदेश दौरे की जानकारी सदन को दी गई थी। दोनों नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, पीसी शर्मा, आरके दोगने मौजूद रहे। कमलनाथ की गाड़ी में दिग्विजय सिंह साथ पहुंचे।

कमलनाथ के बयान पर वीडी शर्मा का तंज

मैं मध्यप्रदेश में ही रहूंगा.. कमलनाथ के इस बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- उनको कौन मना कर रहा है। हमने तो कभी नहीं कहा। भोपाल के अंदर आराम करें, भोपाल का मौसम तो बहुत अच्छा है। भोपाल में तो देशभर के लोग आकर रहना चाहते हैं। भोपाल रहने के लिए बहुत अच्छा स्थान है। कमलनाथ जी आराम करें, अच्छे से करें.. हमारी शुभकामनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *