यूबीआई की बकाया वसूली : भाजपा नेता पंकजा मुंडे के चीनी कारखाने की ई-नीलामी का नोटिस जारी

देश महाराष्ट्र मुंबई राष्ट्रीय

बीड। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने 203.69 करोड़ रुपये के बकाया वसूली के लिए महाराष्ट्र में स्थित और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे के परिवार के नियंत्रण वाली सहकारी चीनी मिल की ई-नीलामी के लिए एक नोटिस जारी किया है। बैंक की तरफ से मंगलवार को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित नोटिस के अनुसार, वैद्यनाथ सहकारी चीनी कारखाने की ई-नीलामी 25 जनवरी को होगी। नीलामी नोटिस में मुंडे और कई अन्य व्यक्तियों के नाम का उल्लेख कर्जदार और गारंटी देने वाले के रूप में किया गया है।

नोटिस के अनुसार, बैंक के अहमदनगर क्षेत्रीय कार्यालय ने 203.69 करोड़ रुपये का बकाया वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंकजा मुडे ने पिछले साल सितंबर में उनके परिवार द्वारा नियंत्रित मिल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग से नोटिस मिलने की बात स्वीकार की थी। उन्होंने दावा किया था कि इस चीनी मिल को छोड़कर, कई अन्य मिलों को केंद्र सरकार से सहायता मिली। उन्होंने कहा कि चीनी मिल उनके पिता दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने कठिन परिस्थिति में शुरू की थी और कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने इसे चलाया। पंकजा मुंडे ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान स्थिति कठिन हो गई और अब कारखाना बैंक के कब्जे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *