अदला-बदली : पिथोड़े को एमडी वेयरहाउसिंग का प्रभार, निकुंज फिर माइनिंग के प्रमुख सचिव

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| राज्य शासन ने दीपक सक्सेना को जबलपुर कलेक्टर बनाने के बाद उनके स्थान पर तरुण कुमार पिथोड़े को विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इसके अलावा प्रमुख सचिव खनिज विभाग व अपर आयुक्त आदिम जाति विकास और अनुसंधान संस्थान के पद पर भी अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को जारी आदेश में प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का काम देख रहे पिथोड़े को संचालक, खाद्य, नागरिक और उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा प्रबंध संचालक एमपी राज्य भंडार गृह निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके दो दिन पहले जीएडी द्वारा जारी आदेश में प्रमुख सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा राजस्व व राहत एवं पुनर्वास आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) को अब प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के साथ प्रमुख सचिव राजस्व, आयुक्त राहत और पुनर्वास का अतिरिक्त प्रभार के पद पर पदस्थ किया गया है। निकुंज इसके पहले भी खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं।

सीएम सचिवालय में पदस्थ मरकाम की जिम्मेदारी बढ़ी : इसके पहले एक अन्य आदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ अपर सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम (आईएनएएस) को वर्तमान काम के साथ अपर आयुक्त आदिम जाति अनुसंधान और विकास संस्थान भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उज्जैन नगर निगम से हटाए गए अपर आयुक्त वित्त : दूसरी ओर वित्त विभाग द्वारा जारी एक आदेश में अपर आयुक्त वित्त नगर निगम उज्जैन में पदस्थ उप संचालक को उज्जैन से हटाते हुए वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला पंचायत देवास पदस्थ किया गया है।

दो रक्षित निरीक्षक की अदला-बदली : इधर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में दो रक्षित निरीक्षकों की जिलों की अदला-बदली की गई है। राजीव खरे रक्षित निरीक्षक गुना को रक्षित निरीक्षक जेएनपीए सागर पदस्थ किया गया है जबकि जेएनपीए सागर में रक्षित निरीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहीं पूजा उपाध्याय को रक्षित निरीक्षक गुना के पद पर पदस्थ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *