गुजरात : वडोदरा की हरणी झील में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 2 शिक्षकों और 12 छात्रों समेत 14 की मौत

गुजरात देश राष्ट्रीय

अहमदाबाद: गुजरात के वडोदरा में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। शहर के हरणी झील में एक नाव पलटने से 14 की मौत हो गई। इसमें दो शिक्षक और 12 छात्र शामिल हैं, जिस वक्त हादसा हुआ। उस समय नाव पर 27 छात्रों के साथ चार शिक्षकों की मौजूदगी थी। घटना के बाद गोताखोर और दमकलकर्मी बचाव कार्य में लगाए गए। वडोदरा के पानी गेट स्थित न्यू सनराइज स्कूल के छात्र शिक्षकों के साथ पिकनिक पर गए थे।

नहीं पहनाई थी लाइफ जैकेट
नाव पलटने की इस घटना में सामने आया है कि छात्रों को लाइफ जैकेट नहीं पहनाई गई थी। नाव में आपात स्थिति से निपटने के दूसरे इंतजाम भी नहीं थे। वडोदरा के कलेक्टर एबी गोर ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है। तो वहीं वडोदरा नगर निगम की स्टैडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. शीतल मिस्त्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिस्त्री ने कहा कि अभी पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर है। जांच में सामने आया है कि वोट की कुल क्षमता 16 लोगों की थी, लेकिन इसमें ज्यादा छात्राें और शिक्षकों को बैठाया गया।

कांग्रेस ने साधा निशाना
वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने की घटना मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने दुख व्यक्त किया है। हर्ष संघवी वडोदरा के प्रभारी मंत्री भी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने निशाना साधा है। गोहिल ने कहा कि यह दुखद प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई। गोहिल ने कहा कि वडोदरा नगर निगम इस घटना के लिए जिम्मेदार है।

घटना के बाद मचा हड़कंप
हरणी झील में नाव पलटने की घटना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर ए बी गोर और पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में वडोदरा नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। इस झील में वोट का संचालन नगर निगम की देखरेख में होता था। ऐसा माना जा रहा है कि नाव पर क्षमता से अधिक छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी के चलते यह हादसा हुआ है। घटन के बाद रेक्यू किए गए छात्रों और शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *