अयोध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन, सीएम योगी ने किया हवाई निरीक्षण

उत्तर प्रदेश देश राष्ट्रीय

अयोध्‍या। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को शाम तक करीब पांच लाख श्रद्धालु उनके दर्शन कर चुके हैं और इतने ही श्रद्धालु दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूचना निदेशक शिशिर ने कहा, ‘‘दोपहर तक ढाई से तीन लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं और इतनी ही संख्या में श्रद्धालु शेष हैं। आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं और सब कुछ नियंत्रण में है।” पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद खुद मंदिर के अंदर हैं और व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। अयोध्या पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सोशल मीडिया पर फैल रही उन अफवाहों का खंडन किया है कि भारी भीड़ के कारण मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण
सीएम योगी ने यहां पहुंचकर अयोध्‍या का हवाई सर्वे किया और व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। मंदिर में प्रवेश को लेकर भारी तादात में मौजूद श्रद्धालुओं को सीएम योगी ने देखा और आला अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए। सीएम योगी ने इस दौरान दर्शन व्यवस्थाओं का जाएजा लिया।

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

अयोध्या। श्री रामलला के दर्शन को हजारों की भीड़ अयोध्या धाम में मौजूद है। दर्शन को लेकर सभी आतुर हैं। अभी-अभी जानकारी मिली है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम पहुँच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतर चुका है। सीएम योगी के आगमन को लेकर शासन के अधिकारी अलर्ट हैं। वहीँ अयोध्या प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि हड़बड़ाहट में राम भक्त अयोध्या न आएं। अधिकारियों ने कहा है कि श्रद्धालु 10 – 15 दिन बाद अयोध्या आएं और सुगमतापूर्वक राम लला के दर्शन करें। कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी रेंज प्रवीण कुमार का कहना है कि दोपहर दो बजे तक ढाई लाख श्रद्धालुओं ने राम लला का दर्शन किया है। जबकि शाम तक ये संख्या बढ़कर 4 से 5 लाख तक पहुँचने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *