राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बिहार में एंट्री : बोले- यहां से अच्छा सामाजिक न्याय कहीं नहीं होता

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश कर गई है. यह यात्रा कांग्रेस के पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में लौटने के बाद आई है. राज्य के सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम बहुल आबादी वाला जिला किशनगंज कांग्रेस पार्टी का गढ़ है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बिहार में राहुल गांधी का स्वागत किया. 2020 के विधानसभा चुनाव अभियान के बाद यह राज्य का उनका पहला दौरा है. बिहार में राहुल ने बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया, लेकिन गठबंधन तोड़ने वाले नीतीश कुमार पर चुप्पी साधे रही. उन्होंने सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाया और जातीय जनगणना की मांग की.

बिहार से अच्छा सामाजिक न्याय कहीं नहीं होता: राहुल गांधी

बिहार में एंट्री करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में पद यात्रा का बहुत असर हुआ है. बीजेपी के खिलाफ एक नई विचारधारा खड़ी हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में आरएसएस और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को सिर्फ प्यार काट सकता है. इसलिए नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए. उनके अनुसार बिना सामाजिक और आर्थिक न्याय के ये देश तरक्की नहीं कर सकता है, इसलिए इस यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जब सामाजिक न्याय की बात होती है तो पूरा देश बिहार की तरफ देखता है बिहार से अच्छा सामाजिक न्याय कहीं नहीं होता है.

सहयोगी पूर्णिया की रैली में आमंत्रित

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के अनुसार, राहुल गांधी किशनगंज में एक सार्वजनिक बैठक और निकटवर्ती पूर्णिया जिले में एक बड़ी रैली और उसके एक दिन बाद कटिहार में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वह गुरुवार को अररिया जिले से होते हुए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे और कुछ दिनों बाद झारखंड के रास्ते बिहार लौटेंगे. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के अनुसार, बिहार में पार्टी के गठबंधन सहयोगियों जैसे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और सीपीआई (एमएल)-एल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को पूर्णिया की रैली में आमंत्रित किया गया है.

कांग्रेस ने दावा किया

कांग्रेस ने दावा किया कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी निमंत्रण दिया गया था, जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया था. कांग्रेस ने 22 जनवरी को बताया था कि नीतीश कुमार भी पूर्णिया में आयोजित रैली के दौरान राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे, लेकिन न्याय यात्रा के बिहार में प्रवेश करने से एक दिन पहले ही नीतीश राज्य में महागठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) से नाता तोड़ लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *