भोपाल : कांग्रेस दफ्तर में आपस में भिड़े दो पार्टी पदाधिकारी, पीसीसी चीफ ने दोनों को पद से हटाया

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| भोपाल में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में दो पार्टी पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। दोनों में धक्का-मुक्की हो गई। इतना ही नहीं एक-दूसरे पर कुर्सी भी फेंकी। वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने दोनों को अलग किया। इस विवाद का वीडियो भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इधर, विवाद का वीडियो सामने आने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दोनों कांग्रेस नेताओं को पद मुक्त कर दिया है। पटवारी ने दोनों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। दरअसल, कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान विधानसभा चुनाव में मिली हार पर चर्चा कर रहे थे। सीनियर लीडर्स को हार के लिए जिम्मेदार ठहराने पर प्रदीप और शहरयार में कहासुनी होने लगी। दोनों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। प्रदीप ने कुर्सी उठा ली। इस झड़प में शहरयार गिर गए।

बीजेपी का तंज- कमलनाथ और दिग्गी समर्थकों में चले लात-घूंसे

इस विवाद के वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर लिखा, ‘कमलनाथ समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चले लात-ठूंसे। कुर्सियां चलीं। जमकर एक-दूसरे को गालियां बकी गईं। बीच-बचाव करने आए कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-घूंसे पड़े।

प्रदीप बोले- वह दलित विरोधी व्यक्ति
प्रदीप अहिरवार का कहना है कि विवाद नहीं हुआ। बस बातचीत ही हो रही थी। वो व्यक्ति दलित विरोधी है। मैं अपनी बात कह रहा था, तो वह लड़ने पर उतारू हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *