ब्लास्ट मामले में एमपी सरकार ने लिया एक्शन, हरदा कलेक्टर और एसपी को हटाया

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल, हरदा। हरदा जिले के बैरागढ़ इलाके की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के मामले में सरकार ने हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को हटा दिया। घटना के पुलिस अधीक्षक को जिस तरह सक्रियता दिखानी थी, वह उन्होंने नहीं दिखाई। इसके चलते मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के दौरे के बाद गृह विभाग ने उन्हें हटाकर पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया है। वहीं नवीन कुमार बरवा कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सागर संभाग को किया निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कुछ और अधिकारी हटाए जाएंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को हादसे में घायलों से मिलने हरदा पहुंचे।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक के दौरान जानकारी लगने पर तत्काल मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को अधिकारियों से साथ भेजा था। शासन की ओर से हरसंभव मदद की जा रही है। जांच टीम गठित की है जो घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जो अनुशंसा करेगी, उसके आधार पर ऐसी कार्रवाई करेंगे जो लोग याद रखेंगे। सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक की लापरवाही की रिपोर्ट स्थल निरीक्षण के बाद मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के दी थी। दरअसल, पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने में लापरवाही बरती थी। उधर, जांच रिपोर्ट में विभिन्न कमियां उजागर होने के बाद भी फैक्ट्री के संचालन को रोकने की दिशा में प्रभावी कदम न उठाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

महिलाओं ने रोका सीएम का काफिला
पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने बुधवार को हरदा का दौरा किया। वे शाम 4 बजे हरदा आए और सबसे पहले अस्पताल जाकर घायलों से मिले। वे घटना स्थल पर भी गए। वहां से लौटते समय सीएम मोहन यादव को लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। कई महिलाओं ने उनका वाहन रोकने की कोशिश की। लोगों के विरोध को देखते हुए अफसर सीएम को सीधे हेलीपेड ले गए जहां से वे उज्जैन रवाना हो गए।

naidunia_image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *