हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, बोले- योजना बनाकर किया गया हमला, अब तक 5 की मौत

उत्तराखंड देश राष्ट्रीय

लखनऊ| उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा और कर्फ्यू के बीच पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। अब तक 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। इसी बीच शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाके का जायजा लिया और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। उत्तराखंड के हल्‍द्वानी में गुरुवार अवैध मस्जिद ध्वस्त करने पर भीड़ ने पुलिस और प्रशासन पर पथराव कर दिया। साथ ही पुलिस की कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस बीच शुक्रवार देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी वनभूलपुरा में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों से भी मुलाकात की।

‘प्रशासन के लोगों को जान से भी मारने की कोशिश’
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रशासन की ओर से कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण को हटाने का काम चल रहा था। वहां पर सुनियोजित तरीके से प्रशासन पर हमला किया गया है। प्रशासन के लोगों को जान से भी मारने की कोशिश की गई। इस घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में अर्धसैनिक बल और पीएससी तैनात
बता दें कि गुरुवार की रात हलद्वानी ने कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। साथ ही उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया गया था। इसके साथ ही शहर में इंटरनेट को बंद कर दिया गया था। फिलहाल, इलाके में पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल और पीएससी की टुकड़ियों की तैनाती कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *