वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोली- यूपीए कार्यकाल में बड़े पैमाने पर हुआ हर साल एक घोटाला

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को श्वेत पत्र पर चर्चा हुई। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र एक गंभीर दस्तावेज है। इसे 10 साल के बारे में सदन को सूचित करने के इरादे से तैयार किया गया है। सीतारमण ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है। इस तरह प्रगति कर रही है कि हमारी अभिलाषा पूरी हो सकें।’


संप्रग की नीति फैमिली फर्स्ट रही

वित्त मंत्री ने कहा कि मैं किसी को भी चुनौती देती हूं जो कहता है कि यह दस्तावेज निराधार है। सबकुछ सबूत के साथ है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, कोल स्कैम, एनपीए, कोल ब्लॉक एलोकेशन जैसे मुद्दों के जरिए यूपीए सरकार पर निशाना साधा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि संप्रग की नीति नेशन फर्स्ट की नहीं रही। इन्होंने परिवार पहले रखकर अर्थव्यस्था को चौपट कर डाला।

महिलाएं राफेल उड़ा रही हैं
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा औद्योगिक गलियारों के कारण वहां से रक्षा खरीद प्रक्रिया अधिक हो रही है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘मेक इन इंडिया के कारण आज आईएनएस विक्रांत, एलसीए तेजस, आकाश, ब्रह्मोस मिसाइलें, युद्धक टैंक अर्जुन, आर्टिलरी गन सिस्टम धनुष सभी का निर्माण देश में हो रहा है। आज औरतें राफेल उड़ा रही हैं। सीमाओं की रक्षा कर रही हैं।’

एचएएल पर वित्त मंत्री ने कहा
निर्मला सीतारमण ने कहा कि वे कहते थे कि एचएएल को क्या हुआ। एचएएल को ऑर्डर नहीं दिया जा रहे है। जब उन्होंने खुद दस सालों में एचएएल को एक भी अनुबंध नहीं दिया। वित्त मंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने एचएएल को चार लाख करोड़ का कारोबार दिया। कई प्रकार के हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *