हल्द्वानी : अब तक 30 दंगाई गिरफ्तार, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जारी

उत्तराखंड देश राष्ट्रीय

हल्द्वानी। बनभूलपुरा दंगे के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक नामजद समेत 25 और दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंगाइयों की संख्या अब 30 हो गई है। इन दंगाइयों के पास से पुलिस ने बनभूलपुरा थाने से लूटे गए सरकारी कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वहीं रविवार रात केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी स्थिति का जायजा लेने हल्द्वानी पहुंचे। प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देते हुए अब इसे सिर्फ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र तक सीमित कर दिया है। हल्द्वानी कोतवाली सभागार में वार्ता करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 8 फरवरी को हुए दंगे के मामले में नामजद जावेद सिद्दीकी, निर्वतमान पार्षद महबूब आलम, निर्वतमान पार्षद जिशान परवेज, खनन कारोबारी अरशद अयूब और डेरी कारोबारी असलम चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में रविवार को छठे नामजद लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी जुनैद पुत्र असलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जनैद के पास 1 तमंचा और 8 कारतूस बरामद किए हैं। जुनैद बनभूलपुरा थाने की ओर से दर्ज केस में वांछित था। अज्ञात दंगाइयों की शिनाख्त करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने बनभूलपुरा थाने और वहां खड़े वाहनों की न सिर्फ आग लगाई बल्कि बनभूलपुरा थाने से 99 सरकारी कारतूस भी लूटे थे। ये सभी कारतूस इन आरोपियों से बरामद कर लिए गए हैं। वहीं मुखानी थाने की ओर से बनभूलपुरा में दर्ज मामले में 6 और नगर निगम की ओर से बनभूलपुरा थाने में दर्ज कराए गए केस में 7 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के दिन आरोपियों ने न सिर्फ मुखानी थानाध्यक्ष के सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया, बल्कि थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक का सरकारी असलहा भी लूट लिया था। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां होंगी। इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने घायल पुलिस कर्मियों से बातचीत की और एसएसपी से मौजूदा हालात की जानकारी ली। साथ ही मीडिया से कहा, दंगाइयों का कोई धर्म नहीं होता। इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, जिलाधिकारी वंदना ने कर्फ्यू में और ढील दी है। अब कर्फ्यू को सिर्फ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र तक ही सीमित कर दिया गया है। बता दें कि दंगे के मामले में पुलिस ने 19 नामजद समेत कुल 6 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *