सदन में बोले सीएम, ‘मोदी जैसा कोई नहीं’, नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- पीएम की इतनी तारीफ, शाह की जगह लेंगे क्या?

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

कांग्रेस ने सदा किया महापुरुषों का अपमान, सदन में बोले सीएम मोहन यादव, कांग्रेस विधायकों ने किया वॉक आउट

भोपाल| मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सदन को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अटक से कटक तक पीएम मोदी का कोई पर्याय नहीं है. पीएम की तारीफ करने पर नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा, ‘आप कहीं अमित शाह की जगह तो नहीं लेना चाहते जो प्रधानमंत्री की इतनी तारीफ कर रहे हैं?’ मोहन यादव ने कहा, ‘एक बात समझ में नहीं आती कि ये उपनेता प्रतिपक्ष कहां से आ गए. ये मुझे समझ नहीं आया.’ उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ‘अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. उज्जैन से भी भगवान राम का खास रिश्ता है. सरकार ने भारत रत्न दिए. कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी और नरसिम्हा राव… कांग्रेस सरकार में तो उनके बेटे और परिवार जन तरसते रह गए.’

मोहन यादव बोले- पीएम मोदी जैसा कोई नहीं!
उन्होंने कहा, ‘भारत रत्न का इतिहास है कि जवाहर लाल नेहरू ने खुद को अनुशंसित करवा लिया था. इंदिरा गांधी ने भी यही किया. ये तो हमारे प्रधानमंत्री हैं जो ढूंढ़-ढूंढ़ कर भारत रत्न दे रहे हैं. चार पद्मश्री एमपी को मिले हैं जो सौभाग्य की बात है.’ सीएम यादव ने कहा, ‘आतंकवाद और आर्थिक मंदी से चीन जैसे देश भी जूझ रहे हैं. लेकिन भारत में पीएम मोदी के कारण औद्योगिक क्रांति हुई है. भारत दुनिया का मित्र है. भारत ने 10 साल में सोने की चिड़िया बनने की ओर कदम बढ़ाए है. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रप्रथम की दृष्टि रखी है. अटक से कटक तक पीएम मोदी का कोई पर्याय नहीं है. उनके जैसा कोई व्यक्ति नहीं है.’

नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज
मोहन यादव ने कहा, ‘कल पीएम की मौजूदगी में इतिहास बना है. दो महीने से कम की सरकार में कॉलेज देने का काम किया गया. प्रधानमंत्री के 10 साल के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ जबकि मनमोहन सरकार में कितने मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था. धारा 370 हटना असंभव था. कुछ नेताओं ने कहा कि खून की नदियां बहेंगी लेकिन एक मच्छर भी नहीं मरा. यह कोई 56 इंच के सीने वाला ही कर सकता है. हम उनका गुणगान करेंगे. चाहें आप चाहते हो या नहीं.’ सीएम के भाषण पर नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा, ‘कहीं आप अमित शाह की जगह तो नहीं आना चाहते?’

‘400 के पार जाएगा NDA’
सीएम यादव ने आगे कहा, ‘कांग्रेस के शासन में ना बिजली रही, ना सड़क रही. दो महीने की सरकार से ही सारी अपेक्षा कर रहे हैं. आप 15 महीने में क्या कर पाए. प्रदेश में विकास दर 16 प्रतिशत से अधिक है. सिंचाई की सुविधा मिली है. स्वच्छता के मा मले में इंदौर नंबर एक पर है. खनिज ब्लॉक आवंटन में नीलामी के अंदर पहले नंबर पर है.’ मोहन यादव ने दावा किया कि एन डीए 400 के पार जाएगा. उन्होंने कहा, ‘संकल्प पत्र में जो बोला गया हम उसे पूरा करेंगे. अपने वचन पत्र को आप 15 महीने में भी पूरा नहीं कर पाए. हम पांच साल के लिए पत्र लाए हैं, दो महीने के लिए नहीं.’ सीएम यादव ने कहा, ‘यह हमारे लिए कागज का टुकड़ा नहीं है बल्कि गीता, रामायण जैसा पवित्र ग्रंथ है. हमारी सारी योजनाएं जारी रहेंगी. कोई बंद नहीं होने वाली है.’

‘मंत्रियों और विधायकों को अयोध्या लेकर जाएगी सरकार’
मोहन यादव ने कहा, ‘जहां नदी नहीं थी वहां कांग्रेस ने पुल बनाया. आपने कर्ज माफी, मादक पदार्थ मुक्त, आउटसोर्स कर्मचारी मुक्त करने की बात कही थी. ना नीति बची, ना नेता बचे, ना वचन बचा. कुछ नहीं बचा. कोई इधर तो कोई उधर जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष का धन्यवाद जो उन्होंने कम से कम इस बिखरी हुई जमात को एक साथ लाने का प्रयास तो किया.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी सरकार मंत्रियों को अयोध्या लेकर जाएगी. पार्टी मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों के भी जाने का प्रबंध करेगी.

कांग्रेस ने सदा किया महापुरुषों का अपमान, सदन में बोले सीएम मोहन यादव, कांग्रेस विधायकों ने किया वॉक आउट

भोपाल। आज मध्‍य प्रदेश विधानसभा में सरकार लेखानुदान बजट पेश किया है। सदन में राज्यपाल महोदय के कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रति उत्तर दिया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा की राज्‍य एवं केंद्र सरकारें सड़क व रेल परियोजनाओं का विस्‍तार कर रही है। इतना ही नहीं, भाजपा की सरकार आदिवासी महापुरुषों को पहचान देने में लगी है। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सुर मिलाते हुए कहा कि कांग्रेस का सदा से इतिहास रहा है कि वे महापुरुषों का अपमान करते आए हैं। इस दौरान कांग्रेस विधायक सदन से उठकर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *