बुरहानपुर : खनिज विभाग ने अवैध रूप से डंप की गई करीब सौ ट्राली रेत जब्त की

प्रादेशिक बुरहानपुर मध्‍य प्रदेश

बुरहानपुर/खकनार। खकनार थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांव धार बेल्थड़ के दाता शाह में अवैध रूप से डंप की गई करीब सौ ट्राली रेत जब्त की है। हालांकि खनिज निरीक्षक गोविंद पाल के गांव पहुंचने से पहले रेत माफिया ने भंडारण में से करीब तीन सौ ट्राली रेत डंपरों और ट्रैक्टरों के माध्यम से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र पहुंचा दी थी। सुबह छह बजे से दोपहर तक करीब पंद्रह ट्रैक्टरों और चार डंपरों को रेत के परिवहन में लगा दिया गया था। खनिज निरीक्षक दोपहर बाद गांव में पहुंचे थे। इसके साथ ही ग्रामीणों ने भी प्रभारी खनिज अधिकारी सचिन वर्मा को फोन कर इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद खनिज विभाग जागा और रेत जब्त की है। गोविंद पाल ने बताया कि जब्त की गई रेत की नीलामी की जाएगी। जब्त की गई रेत का चोरी छिपे परिवहन करने पर चोरी का प्रकरण भी दर्ज कराया जा सकता है।

जिलेभर में हो रहा है अवैध खनन
ताप्ती सहित अन्य नदियों और नालों से जिले भर में रेत का अवैध खनन जारी है। ताप्ती के उन घाटों से भी रेत निकाली जा रही है, जिनका ठेका नहीं हुआ है। इसे लेकर अब ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है, लेकिन खनिज विभाग के पास पर्याप्त अमला नहीं होने और पुलिस व राजस्व अमले का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। ज्ञात हो कि जिले में खनिज अधिकारी तक नहीं है। खंडवा के खनिज अधिकारी सचिन वर्मा को बुरहानपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सूचना मिलने पर धार बेल्थड़ गांव में कार्रवाई की गई है। गांव के एक स्थान पर अवैध रूप से करीब सौ ट्राली रेत का भंडारण पाए जाने पर उसे जब्त किया गया है। इस रेत की नीलामी की जाएगी………… गोविंद पाल, खनिज निरीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *