महाराष्ट्र में एनआईए की छापेमारी, आईएसआईएस से जुड़ा दहशतगर्द गिरफ्तार

देश महाराष्ट्र मुंबई राष्ट्रीय

मुंबई| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद पर बड़ा अघात करने के मकसद से महाराष्ट्र में कई जगहों पर छापेमारी की है। एनआईए ने गुरुवार को आईएसआईएस के छत्रपति संभाजीनगर मॉड्यूल मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद जोहेब खान के तौर पर हुई है। इस आतंकी मॉड्यूल में शामिल आईएसआईएस से जुड़े दहशतगर्द देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।

छापेमारी में क्या मिला?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में नौ स्थानों पर विभिन्न संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की। इस दौरान मोहम्मद जोहेब खान को गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने कहा कि छापेमारी में कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मामले से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए है। एनआईए मुंबई से मिले इनपुट के आधार पर संदिग्ध मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. खान और उसके सहयोगियों के आईएसआईएस खलीफा से संबंध होने की बात पता चली है। वह भी विभिन्न प्रतिष्ठानों को निशाने बनाने की कथित योजना में शामिल था।

युवाओं को बनाता था कट्टरपंथी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोपी शारीरिक और सोशल मीडिया दोनों जरियों से भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आईएसआईएस में भर्ती करवाने में शामिल थे। आईएसआईएस की हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए युवकों का ब्रेनवाश किया जाता था।

विदेश में बैठे है साजिशकर्ता

आतंकवाद रोधी एजेंसी की जांच के अनुसार, आरोपी और अन्य संदिग्ध भारत और विदेशी जमीन पर आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने विदेश स्थित आकाओं के साथ लगातार संपर्क में थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि वे ‘बयाथ’ के आपत्तिजनक वीडियो के साथ-साथ सीरिया में हिंसक जिहाद और हिजरत से जुड़ी सामग्री भी साझा करते थे। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *