जीबीसी-4.0 में बोले पीएम मोदी, जनता को सौ प्रतिशत लाभ देना ही सच्चा सेक्युलरिज्म

उत्तर प्रदेश देश राष्ट्रीय

लखनऊ। पीएम मोदी ने जीबीसी यानि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन कर दिया इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब यूपी में खौफ का माहौल था, लोग निवेश तो छोड़ो यहां आने से भी डरते थे। लेकिन यूपी को योगी जी ने बदलकर रख दिया है। यूपी में कुछ भी अच्छा होता है तो मुझे बहुत अ्छा लगाता है कारण है यहां से सांसद होना। यहां से सांसद हूं तो आप लोगों से भावनात्मक लगाव है। इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष के सेल्युलरिज्म पर भी प्रहार कियाष पीएम मोदी ने कहा कि जनता को सौ फीसदी लाभ देना ही सच्चा सेक्युलरिज्म है। हमारी बीजेपी सरकारें इसी दिशा में काम कर रही हैं।

यूपी से प्रतिस्पर्धा करें सभी राज्य : पीएम मोदी ने सभी राज्यों से कहा कि वो पालिटिक्स ना करें बल्कि वो यूपी से सीख लेकर अपने राज्य को आगे बढ़ाएं। पीएम मोदी ने कहा कि आप बताइये आप अपने राज्य के लिए क्या करने वाले हैं। मैं आपकी मदद से लिए तैयार बैठा हूं। सारे राज्य विकसित होंगे तभी भारत भी विकसित होगा। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को योगी जी ने एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है ये बहुत गर्व की बात है। इससे साबित होता है कि सीएम योगी यूपी के लिए क्या क्या करने का इरादा रखते हैं।

बदलाव की होनी चाहिए सच्ची इच्छा
पीएम ने कहा कि यूपी में डबल इंडन की सरकार बने सात साल हो चुके हैं। आज लेट नहीं रेड कार्पेट कल्चर पैदा हुआ है। यूपी में ना केवल क्राइम कम हुआ बल्कि बिजनेस का भी कल्चर भी पैदा हुआ। यूपी में आज विश्वास का माहौैल हबना है। डबल इंजन की सराकर ने दिखा दिया है कि अगर बदलाव की सच्ची इच्छा है तो बदलाव से कोई रोक नहीं सकता है। आज यूपी से होने वाले एक्सपोर्ट दो गुना हो चुके हैं। आज बिजली उत्पादन हो या ट्रांसमिशन। यूपी अग्रिम पंक्ति में खड़ा दिखाई दे रहा है। आज यूपी में सबसे ज्यादा हाईवेज हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

यूपी में ही चल रही पहली रैपिड रेल : यहीं नहीं यूपी में ही रैपिड रेल भी चल रही है। यूपी में नदियों का इस्तेमाल अब मालवाहक जहाज के रूप में किया जा रहा है। इससे यूपी को ही नहीं देश को भी फायदा हुआ है। आज नदियां भी ट्रांसपोर्ट का अच्छा माध्यम बनी हैं। इससे ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी कम हुआ है। आज आप दुनिया में कहीं भी जाएं भारत को लेकर बहुत सकारात्मक माहौल है। मैं अभी हाल में क तर से आया हूं आज दुनिया भारत के लिए भरोसे से भरा हुआ है। आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है। आज पूरी दुनि या भारत को बेहतर रिटर्न की पूरी गारंटी मान रहा है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है। आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है।”

हमने लखपति दीदी योजना को अमलीजामा पहनाया
पीएम ने कहा कि हमने लखपति दीदी योजना भी चलाई है। हमने सेल्फ हेल्प से इन बहनों को जोड़ा है। हमने अब तक एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बना दिया है। हमारा लक्ष्य है कि हम कुछ ही दिनों में तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बना दें। यूपी में जो डीफेंस कारिडोर के अलावा विभिन्न कारिडोर बन रहे हैं उससे एमएसएमई उद्योगो को बहुत फायदा होगा।


ओडीओपी से व्यापारी हो रहे सशक्त :
ओडीओपी से व्यापारी तेजी से सशक्त हो रहे हैं। अब तो हम 13 हजार करोड़ की पीएम विश्वकर्मा योजना लेकर आए हैं। इससे लाखों विश्वकर्मा परिवार को जोड़ा जाएगा। जिससे वो बिना गारंटी का लोन बैंकों से ले सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सकते हैं। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का अपमान किया। उनको कभी भारत रत्न नहीं दिया केवल अपने परिवारों को ही भारत का सबसे बड़ा सम्मान देते रहे। ये अत्यंत की खेद की बात है। आज हम देश के किसानों को निरंतर सशक्त कर रहे हैं। आप हम किसानों को प्राकृतिक खेती और मिलेट्स की पैदावार के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज गंगा जी के मैदानों में भी प्राकृतिक खेती हो रही है।

उत्तम प्रदेश से उद्यम प्रदेश बन रहा यूपी : सीएम योगी
सीएम योगी ने जीबीसी को संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपी में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। ये सब पीएम मोदी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही हो संपन्न हो पा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी ना केवल नौकरी और रोजगार देने वाला राज्य बना है बल्कि कृषि के क्षेत्र में भी काम हो रहे हैं। आज लाखों नौजवानों को रोजगार देने का काम यूपी कर रहा है। आज यूपी में सही योजनाओं से निवेश का माहौल बना है।

विकसित यूपी की भी रखेंगे नींव: मुख्यमंत्री
आज पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 लाख करोड़ का निवेश यूपी में प्रस्तावित है। आज यूपी उत्तम प्रदेश से उद्यम प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है। हम बहुत जल्द विकसित यूपी की भी नींव रखने जा रहे हैं। आज अयोध्या में भव्य राममंदिर बन रहा है। ये भी आप सभी के आशीर्वाद से संभव हुआ है। यूपी एक समय बदनाम था यहां लोग निवेश तो छोड़िये यहां आने से भी घबराते थे जिसको लेकर हमने माहौल बदला है। आज यूपी आत्मनिर्भता के लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। यहां पर सबसे बड़ा रोड और ट्रेन नेटवर्क है। ये ही नहीं यूपी सबसे बड़ा एयरपोर्ट का भी हब बनकर उभरा है। सीएम ने कहा कि सुरक्षित निवेश यानि उत्तर प्रदेश, यह अब लोग खुद ही कहने लगे हैं। ये सब हमारी सरकार की नीतियों से संभव हुआ है। पीएम मोदी ने 5 ट्रिलियन डालर की इकोनामी बनाने का लक्ष्य रखा है। सीएम योगी ने कहा कि वो पीएम मोदी को वो आश्वस्त करते हैं कि यूपी को लेकर पीएम का जो विजन है वो हम लोगों का मिशन है। हम लोग हर हाल में पीएम मोदी के अनुरूप यूपी को बनाकर रहेंगे। यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा।

पीएम मोदी के राज में 10 साल में हुआ अभूतपूर्व बदलाव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जीबीसी में कहा कि आज देश 10 साल में यूपी और देश लगातार आगे बढ़ रहा है। देश को आगे बढ़ाने में पीएम मोदी और सीएम योगी का सबसे बड़ा योगदान है। एक समय यूपी को गलत सोच के साथ देखा जाता था। लोग यूपी को संदेह से देखते थे। लेकिन सीएम योगी ने सूबे में सारे देश की सोच को बदलकर रख दिया है। आज उद्योगपतियों के लिए यूपी में अवसर खुल रहे हैं। आज एक तरफ तो उद्योग लग रहे हैं तो दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार भी मिल रहे हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि यह तो एक शुरुआत है आगे आगे देखिये होता है क्या। राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश और सूबे को विश्व पटल पर आगे ले जाएंगे। ऐसा मैं विश्वास व्यक्त करता हूं। राजनाथ सिंह ने कहा कि वो पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं कि वो उनके संसदीय क्षेत्र में आए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणादायक है। जहां सामान्य जन प्रतिनिधि समस्या देखता है, वहां प्रधानमंत्री समाधान देखते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास हो रहा। दस साल में अपने भारत के विकास की जो नीव रखी है उससे सबको विश्वाश है की देश बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेशक अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में जो प्रयास किए हैं उसका परिणाम ही है कि आज यहां ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह हो रहा है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में जिस तरह उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है उससे ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह निवेश लाने की दिशा में पथप्रदर्शक समारोह साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *