लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर हुई बड़ी बैठक, राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश
  • मुरैना के जीपी ढाबा के पास तिरंगा झंडा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को सौंपा जाएगा
  • सुमावली होते हुए यात्रा ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र पहुंचेगी
  • राजगढ़, ब्यावरा, पचोर, मक्सी होते हुए यात्रा उज्जैन पहुंचेगी

भोपाल| मध्य प्रदेश में कमलनाथ के एक्जिट का चैप्टर खत्म होने के बाद कांग्रेस नई रणनीति बनाने में जुट गई है. भोपाल में आज यानि मंगलवार को लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर हुई बड़ी बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक में निर्णय लिया गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बाबा महाकाल की शरण में जाएगी. मध्यप्रदेश में राहुल गां धी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर हुई कांग्रेस की महत्व पूर्ण बैठक के बाद जीतू पटवारी बोले- ‘पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता बैठक में शामिल हुए हैं.

जो नेता और विधायक भोपाल नहीं आ पाए वह वर्चुअली जुड़े. 2 मार्च से मध्य प्रदेश में शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा. किसानों के साथ राहुल गांधी संवाद करेंगे. किसानों को एमसपी मिले, उनके साथ न्याय हो यही हमारा उद्देश्य है.’ कमलनाथ को लेकर जीतू पटवारी ने कहा- “कमलनाथ जी ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में रहने का वक्तव्य दिया है. इसलिए अब बीजेपी और मीडिया के पास कोई मसाला बचा नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया गया है.”

बदनावर में होगी बड़ी सभा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को मध्य प्रदेश में राजस्थान के धौलपुर से प्रवेश करेगी। यह पांच मार्च को उज्जैन पहुंचेगी। यहां राहुल महाकाल के दर्शन करके रोड शो करेंगे। धार जिले के बदनावर में बड़ी आदिवासी न्याय सभा होगी। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर किसान, युवा, महिला, आदिवासी सहित अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्थान से मुरैना के जीपी ढाबा के पास तिरंगा झंडा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को सौंपा जाएगा। इसके बाद प्रदेश में यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। मुरैना में छोटी सभा होगी। सुमावली होते हुए यात्रा ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र पहुंचेगी। यहां शाम पांच बजे से हजीरा मार्ग पर रोड शो होगा। तीन मार्च को भी रोड शो रखा गया है।चार मार्च को बमोरी, गुना होते हुए राघोगढ़ पहुंचेंगे और यहां रोड शो और रथ सभा होगा। इसके बाद राजगढ़, ब्यावरा, पचोर, मक्सी होते हुए यात्रा उज्जैन पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और चिमनगंज मंडी से रोड शो होगा। छह मार्च को धार के बदनावर में आदिवासी न्याय सभा करते हुए कुंडी से यात्रा राजस्थान प्रवेश कर जाएगी।

भारत जोड़ो यात्रा में सभी नेता होंगे शामिल
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ी रणनीति बनी है. कांग्रेस के एमपी प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा- राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार हो गई है. मध्य प्रदेश में किसान, युवा, बेरोजगार, आदिवासियों की आवाज उठाएंगे. इन सभी के साथ राहुल गांधी संवाद करेंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह : दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी आगामी 4 मार्च को गुना पहुंचेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में काफी उत्साह है. न्याय यात्रा में बहुत बड़ी तादाद में लोग शामिल होंगे. न्याय यात्रा के लिए सभी एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं. गुना में राहुल गांधी का रोड शो भी आयोजित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *