मैं मलाला नहीं हूं, ब्रिटेन की संसद में कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

अंतर्राष्ट्रीय ब्रिटेन

नई दिल्ली। कश्मीरी कार्यकर्ता और पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में लोग पूरी तरह सुरक्षित और आजाद है। मलाला यूसुफजई का जिक्र करते हुए कहा, मैं मलाला नहीं हूं। जिन्हें आतंकवाद के डर से अपना देश (पाकिस्तान) छोड़ना पड़ा। उनके इस बयान पर जोरदार तालियां बजीं। दरअसल, याना मीर लंदन में ब्रिटिश संसद द्वारा आयोजित संकल्प दिवस में बोल रही थी।

मैं अपने देश में आजाद और सुरक्षित हूं- याना मीर
याना मीर ने कहा कि मैं मलाला नहीं, क्योंकि मैं अपने देश में आजाद और सुरक्षित हूं। मेरी मातृभूमि कश्मीर भारत का वह हिस्सा है जो पूरी तरह से सुरक्षित है। मुझे कभी भागकर दूसरे देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मीर ने कहा, ‘मैं कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी, लेकिन मलाला को पीड़ित कहकर मेरे मातृभूमि की बदनामी पर मुझे आपत्ति है।’

I am not a Malala
I am free and safe in my homeland #Kashmir, which is part of India
I will never need to runaway from my homeland and seek refuge in your country: Yana Mir @MirYanaSY in UK Parliament. #SankalpDiwas pic.twitter.com/3C5k2uAzBZ
— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) February 22, 2024

टूलकिट पर जताई आपत्ति : याना ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया और इंटरनेशनल मीडिया के सभी टूलकिट पर आपत्ति है। जिन्होंने कभी भी भारत में कश्मीर का दौरान करने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि दूर से अत्याचार की कहानियां गढ़ते हैं। कश्मीरी पत्रकार ने कहा, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि भारतीयों को धर्म के आधार पर बांटना बंद करें। हम आपको हमारी एकता तोड़ने की इजाजत नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *