लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 रद्द कर दी गई है. पिछले हफ्ते यानी 17 और 18 फरवरी, 2024 को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के चलते उसे रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया है. खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने युवाओं के पक्ष में यह फैसला सुनाया है. अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड फिर से 60244 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कब होगी. यह जानने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था. अब इन्हें नए सिरे से यूपी पुलिस परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू करनी होगी|
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कब होगी?
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा फैसला सुनाया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब 6 महीने में फिर से आयोजित की जाएगी. यूपी पुलिस री एग्जाम 2024 में अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी. इससे यूपी पुलिस पेपर लीक व नकल जैसे मामलों से बचने में मदद मिलेगी.
सोशल मीडिया पर खुशी की लहर
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 पेपर लीक होने की खबर से युवाओं में रोष था. यूपी पुलिस परीक्षा 2024 वाले दिन से ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़े हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. आज सोशल मीडिया साइट एक्स पर परीक्षार्थी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. यकीनन इन परीक्षार्थियों ने पूरी मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा दी होगी.
सीएम योगी बोले, ‘अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई तय’
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी छह माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।” यूपी पुलिस सिपाही पद पर कुल 60,244 रिक्तियों को भरने के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
UP पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर अखिलेश यादव का बयान, ‘यह युवाओं की जीत है’
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द करने को युवाओं की जीत बताया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार है। पहले तो भाजपाई कह रहे थे कि पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब है अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन, तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियां निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना, फिर निरस्त करने का नाटक करना, ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महंगा पड़ेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है, कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे, लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले।