कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, नूरी खान ने सभी पदों से इस्तीफा दिया

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में करारी हार मिलने के बाद और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक के बाद झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और बड़ा झटका कांग्रेस को लगा है और एमपी कांग्रेस की महिला विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। नूरी खान ने जो इस्तीफे का जो पत्र भेजा है उसमें निजी कारणों का हवाला दिया है।

नूरी खान ने कांग्रेस के पदों से इस्तीफा दिया

प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं पिछले 25 सालों से पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर निष्ठा भावना के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हूं। हाल ही में कुछ दिन पूर्व मेरी मेजर सर्जरी हुई है लेकिन उस विषम परिस्थितियों में भी चुनाव के मद्देनजर नीमच के प्रभारी के रूप में मैंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। लेकिन वर्तमान में मैं किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी उठाने में खुद को असहज महसूस कर रही हूं।

सदैव पार्टी की विचारधारा से जुड़ी रहूंगी- नूरी खान

नूरी खान ने अपने इस्तीफे में आगे लिखा है। धार्मिक यात्रा (हज 2024) पर मेरा जाना तय हुआ है। स्वास्थ्य एवं कुछ विशेष कारणों से मैं किसी भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाउंगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नीमच प्रभारी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष (प्रभारी मालवा निमाड़ जोन ) और समस्त पदों से अपना त्याग पत्र भेज रही हूं। कृपया स्वीकार करें। साधारण सदस्य के रूप में सदैव पार्टी की विचारधारा से जुड़ी रहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *