भोपाल में प्रॉपर्टी की गाइडलाइन : लगभग 1400 से ज्यादा लोकेशन पर वृद्धि का प्रस्ताव

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| राजधानी भोपाल में 1 अप्रैल 2024 से प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ सकती है। इससे पहले बुधवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में जिला मूल्यांकन समित की मीटिंग हुई। इसमें कुल 1443 लोकेशन शामिल हैं। पिछली बार से यह संख्या दोगुनी है। शहरी और ग्रामीण एरिये में एवरेज 7.19% वृद्धि का प्रस्ताव है। अगले 4 दिन लोग अपनी आपत्ति और सुझाव भी दे सकते हैं। वर्ष 2024-25 के लिए गाइडलाइन बढ़ेगी। भोपाल में कुल 3900 लोकेशन हैं। इनमें शहर में 3110 और ग्रामीण क्षेत्रों में 790 लोकेशन हैं। नई प्रस्तावित गाइडलाइन में कुल 1443 लोकेशन में गाइडलाइड बढ़ाने का प्रस्ताव है। जिनमें शहरी क्षेत्र में 1228 और ग्रामीण क्षेत्र में 215 लोकेशन शामिल हैं। उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करने के बाद ही अंनतिम प्रस्ताव तैयार किया गया है।

इतनी वृद्धि का प्रस्ताव

एवरेज 7.19% गाइडलाइन बढ़ाने का प्रस्ताव है। इनमें शहरी लोकेशन पर सबसे ज्यादा 8.9% और ग्रामीण लोकेशन पर 5.48% वृद्धि प्रस्तावित की गई है। मीटिंग के बाद प्रस्तावित गाइडलाइन को लेकर एनआईसी की वेबसाइट में अवलोकन के लिए अपलोड करने का निर्णय लिया गया। वहीं, आईएसबीटी और परी बाजार स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में भी प्रस्तावित गाइडलाइन रखी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति या संस्था गाइडलाइन को लेकर अपने सुझाव या आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो अगले 4 दिन तक यानी, 3 मार्च की शाम 5 बजे तक दे सकते हैं।

डेढ़ महीने बाद हुई मीटिंग

भोपाल वित्तीय 2024-25 की नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर इंदौर से पिछड़ गया, क्योंकि इंदौर में प्रॉपर्टी की दरें तय करने के लिए पहले ही बैठक हो चुकी है। हालांकि, बुधवार को मीटिंग हो गई। बता दें कि यह बैठक 15 जनवरी तक हो जाना चाहिए थी। इस हिसाब से मीटिंग डेढ़ महीना लेट हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *