दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक : प्रत्याशियों की पहली लिस्ट संभव

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

भोपाल| लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। दिल्ली में गुरुवार देर शाम बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजदू हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर फाइनल मुहर लग सकती है। संभव है कि आज ही पहली लिस्ट जारी हो जाए। इसमें मध्यप्रदेश की कुछ सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार शाम 5:30 बजे स्पेशल विमान से भोपाल स्टेट हैंगर से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

एमपी में 29 लोकसभा सीटों पर तैयार हो चुके दावेदारों के पैनल

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर दावेदारों का पैनल तैयार कर लिया गया है। कुछ सीटों पर सिंगल नाम भी हैं। विदिशा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भोपाल सीट से पूर्व महापौर आलोक शर्मा का नाम सबसे आगे है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में बुधवार करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में जिन नामों पर सहमति बन गई है, उनका टिकट केंद्रीय चुनाव समिति की हरी झंडी के बाद घोषित कर दिया जाएगा। ग्वालियर सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा जा सकता है। यदि किसी एक सीट से महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण को टिकट देना तय किया जाता है तो ग्वालियर से यशवंत इंद्रा पुरकर को उतारा जाएगा। ऐसे में सिंधिया को उनकी परंपरागत सीट गुना-शिवपुरी से मैदान में उतारे जाने का भी विकल्प है। इसी तरह इंदौर से वर्तमान सांसद शंकर लालवानी को भी रिपीट किए जाने पर सहमति बन गई है। हालांकि, अधिकतर सीटों पर नए चेहरे ही मैदान में उतारे जाएंगे।

छिंदवाड़ा सहित 8 सीट शामिल

सीईसी की बैठक में पहले चरण में घोषित होने वाले प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है। इसके बाद देशभर में 100 से 105 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना तय है। इसमें मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सहित करीब 8 सीटें शामिल हो सकती हैं।

लोकसभा सीटों को 2 हिस्सों में बांटा

सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को दो हिस्सों में बांटा है। पहली श्रेणी में उन सीटों को शामिल किया गया है, जिनको भाजपा के सर्वे में सुरक्षित माना गया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, दमोह, सतना, सागर, मुरैना, बालाघाट, सीधी, खरगोन, होशंगाबाद, देवास, खजुराहो और बैतूल सीट शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में वे सीटें हैं, जहां चुनाव चिह्न के साथ उम्मीदवार का चेहरा भी मायने रखता है। इनमें गुना, मंदसौर, रतलाम, धार, खंडवा, मंडला, उज्जैन, राजगढ़, शहडोल, भिंड, रीवा, टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा सीटें हैं। इनमें से सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ऐसी है, जो 2019 में भाजपा हार गई थी।

मौजूदा 28 सांसदों में से 21 बदले जा सकते हैं

फिलहाल एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर बीजेपी का ही कब्जा है। सूत्रों की मानें तो भाजपा इन 28 में से 21 सांसदों के टिकट काट सकती है। बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था। इनमें से 5 सांसद जीते थे जबकि 2 को हार का सामना करना पड़ा था। इन सातों सीटों पर पार्टी नए उम्मीदवार उतार सकती है। इनके अलावा 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *