आयकर विभाग का तंबाकू कंपनी पर छापा, सामने आया करोड़ों का टर्नओवर, 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस कार

उत्तर प्रदेश देश राष्ट्रीय

कानपुर| कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां आयकर विभाग ने एक बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा है। कानपुर के साथ साथ कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है। बता दें कि बीते दिन यानी की 29 फरवरी को आयकर विभाग ने तंबाकू की एक कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी आज दूसरे दिन भी जारी है। इस दौरान कंपनी मालिक के दिल्ली वाले घर पर 60 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा की कारें मिली हैं। जिसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है।|

लग्जरी गड़ियाँ हैं शामिल
‘बंशीधर तंबाकू कंपनी’ के मालिक के बेटे शिवम मिश्रा के आवास पर जिन कारों की तलाशी ली गई उनमें मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी, रोल्स-रॉयस जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.5 करोड़ नकद को जब्त कर लिया है। साथ ही कुछ बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, तंबाकू कंपनी हिसाब-किताब में दर्शाई गई कंपनी को फर्जी चेक जारी कर रही थी, लेकिन दूसरी ओर अन्य बड़े पान मसाला घरानों को उत्पाद की आपूर्ति कर रही थी। ये तंबाकू कंपनी 20 -25 करोड़ का टर्नओवर दिखाती थी जो की असल में 100 से 150 करोड़ से भी ज्यादा होता है।

6 गाड़ियों से पहुंचे थे आयकर विभाग के अधिकारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करीब 80 साल से तंबाकू कारोबार से जुड़े फर्म के मालिक केके मिश्रा उर्फ ​​मुन्ना मिश्रा का नयागंज में पुराना ऑफिस है। गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे आयकर विभाग के अधिकारी 6 गाड़ियों से पहुंचे और पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। इतना ही नहीं वहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी ले लिये गए। कागजी दस्तावेजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी कब्जे में ले लिया गया। फिलहाल, रियल एस्टेट, बेनामी संपत्तियों के अलावा नकदी की भी तलाश किया जा रहा है।

कानपुर और दिल्ली स्थित बंगले में हुई छापेमारी
आयकर अधिकारियों ने कारोबारी के कानपुर के साथ दिल्ली स्थित बंगले पर भी छापेमारी की है। भारी टैक्स चोरी का इनपुट मिलने के बाद आयकर टीम कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। इनकम टैक्स के साथ-साथ जीएसटी चोरी की भी बात की जा रही है। हालांकि इस कंपनी का कारोबार देश-विदेशों तक फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *