अयोध्या/लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को रामलला के दर्शन के लिए अपने मंत्रिमंडल के साथ अध्योध्या पहुंचे है। रामलला के दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा, “भगवान राम लला के दर्शन कर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन धन्य हो गया… मेरी यही कामना है कि भगवान राम और बाबा महाकाल सब पर कृपा करें…”। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं…हम यहां भगवान राम लला का आशीर्वाद लेने आए हैं ताकि हम गरीबों के लिए काम करना जारी रख सकें… मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच 2,000 साल पुराना रिश्ता है…”। इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “…पूरा देश एमपी मोदी का परिवार है… हम सब भारतवासियों को गर्व होना चाहिए कि एमपी मोदी हमारे देश का नेतृत्व कर रहे हैं…”। अयोध्या रवाना होने से पहले उन्होंने सोशल साइट एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया… चलो अयोध्या… भगवान श्रीरामलला की पावन नगरी श्री अयोध्या जी के लिए प्रस्थान से पूर्व भोपाल विमानतल पर मंत्रिमंडल के साथियों के साथ समूह छायाचित्र। इसके साथ ही उन्होंने प्रभु श्रीराम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जय श्री राम… आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ परम पावन पुण्य धरा अयोध्या धाम पहुंचकर प्रभु श्री राम जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। मध्य प्रदेश के समस्त नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, कल्याण की प्रार्थना लेकर हम सभी प्रभु श्री राम जी के उस भव्य-दिव्य मंदिर में नतमस्तक होंगे, जो भारत के वैभवशाली इतिहास और सांस्कृतिक पुनर्स्थापना का ओजस्वी प्रतीक बन चुका है।
एमपी के लोगों को अयोध्या में ठहरने की मिलेगी सुविधा, सीएम का बड़ा ऐलान
भोपाल| एमपी का मंत्रिमंडल आज रामलला के दर्शन करने अयोध्या गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव और उनके सभी मंत्री विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे। अयोध्या रवाना होने से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में केबिनेट की बैठक ली जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। केबिनेट बैठक में उन्होंने अयोध्या जाने को शुभ घड़ी बताते हुए सभी साथियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस यात्रा को भगवान राम के प्रति आदरभाव बताया। इससे पहले सीएम ने प्रदेशवासियों के लिए भी अहम घोषणा की थी।
अयोध्या में एमपी भवन बनाने का ऐलान
उज्जैन में सीएम यादव ने अयोध्या में एमपी भवन बनाने का ऐलान किया था। सीएम ने कहा कि रामलला दर्शन के लिए जानेवाले प्रदेशवासियों की रुकने की सुविधा के लिए वहां भवन बनाया जाएगा। अयोध्या रवाना होने के पूर्व डाॅ. मोहन यादव ने सोमवार को कैबिनेट को संबोधित करते हुए कहा कि रामलला के दर्शन करने मंत्रिमंडल का शासकीय रूप से अयोध्या जाना ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने विभिन्न विभागों को मिलाकर देवस्थानों के विकास की भी बात कही। इसके लिए धर्मस्व विभाग , राजस्व विभाग और संस्कृति विभाग को जोड़ा जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश में मंदिर ऐसे विकसित किए जाएंगे कि देवस्थान के साथ सामाजिक चेतना का भी केंद्र बन सकें। यहां सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक कार्य किए जा सकेंगे। अन्य राज्यों द्वारा मध्यप्रदेश के देवालयों में धर्मशाला बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा देश के अन्य राज्यों के प्रमुख देवस्थानों में धर्मशालाएं बनाई जाएंगी। अयोध्या धाम में भी एमपी सरकार धर्मशाला बनाने के लिए पहल करेगी। इससे पहले शनिवार को उन्होंने उज्जैन में कहा था कि जमीन मिलेगी तो अयोध्या में एमपी भवन का निर्माण कराएंगे। एमपी से अयोध्या जानेवाले लोगों की सुविधा के लिए यह भवन बनवाया जाएगा। एमपी भवन में प्रदेशवासी ठहर सकेंगे।