शिवराज सिंह चौहान के 65वें जन्मदिन पर सीएम मोहन यादव ने घर पहुंचकर दी बधाई

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने जीवन के 64 साल पूरे कर 65 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर भोपाल में उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हिता नंद शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी ने बधाई दी। भोपाल के 74 बंगले स्थित पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर कई लोग केक लेकर पहुंचे। पूर्व सीएम ने केक काटे और लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

65 पौधे रोपे : मंगलवार सुबह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में पहुंचकर 65 पौधे रोपे। अलग-अलग जिलों से आए कार्यकर्ताओं बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार विदिशा जाएंगे : पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनने के बाद आज पहली बार संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे वे भोपाल से विदिशा के लिए रवाना हो गए।

सोशल मीडिया और टेलीफोन पर मिल रही बधाइयां

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए तमाम राजनेता बधाइयां दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे , सहित तमाम भाजपा के नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, मंत्री कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद हिमाद्री सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, रमाकांत भार्गव, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, मालिनी गौड़, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी।

असम, त्रिपुरा, यूपी सहित कई राज्यों के सीएम ने दी बधाई
असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा ने X पर बधाई देते हुए लिखा- प्रखर नेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। माँ कामाख्या और श्रीमंत संकरदेव से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की प्रार्थना है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए लिखा- जनप्रिय राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की प्रार्थना है। एमपी के पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज को बधाई देते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।मैं ईश्वर से आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *