सड़क किनारे नमाज़ पढ़ते लोगों को दिल्ली पुलिस के जवान ने मारी लात, चौकी प्रभारी सस्पेंड

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| देश की राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी बीच सड़क नमाज अदा कर रहे शख्स को हटाने के लिए उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है। यह घटना दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके की बताई जा रही है जिसमें पुलिसकर्मी नमाज अदा कर रहे व्यक्ति को लात मारता हुआ नजर आता है। अब इस घटना को लेकर कांग्रेस के कई नेता बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अभद्रता करने वाले चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

कांग्रेस ने बीजेपी और अमित शाह से पूछा सवाल

इस घटना पर कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। सासंद प्रतापगढ़ी ने लिखा, ”नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए।”

इमरान प्रतापगढ़ी के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है, शांति सेवा न्याय, पूरी शिद्दत से काम पर हैं।”

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर मेट्रो के खंभे के पास कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के जवान उन्हें हटाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिसकर्मी के हटाने का तरीका आपत्तिजनक था। नमाज अदा कर रहे लोगों को हटाने के क्रम में उनसे अभद्रता की और उन्हें लात मारी और हटने के लिए कहा। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिसकर्मी की घटिया हरकत के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और सब पुलिसकर्मी को घरकर खड़े हो गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *