लोस चुनाव में कर्मचारियों को सुविधा केंद्र पर ही डालने होंगे वोट

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। चुनाव ड्यूटी में साढ़े चार लाख से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है। मतदान दल को एक दिन पहले मतदान केंद्रों पर पहुंचना होता है, ताकि वे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से कर लें। इन कर्मचारियों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र जारी किए जाते हैं। अभी तक डाक मतपत्र कर्मचारियों को जारी करके दिए जाते थे और वे अपनी सुविधा से मतदान करके उसे डाक से भेज देते थे। इसको लेकर शिकायतें हुई थीं कि कर्मचारी आपस में मिलकर वोट करते हैं। इसे देखते हुए आयोग ने विधानसभा चुनाव से व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया है। अब किसी भी मतदान दल के कर्मचारी को डाक मतपत्र घर ले जाने की अनुमति नहीं है। इन्हें प्रशिक्षण के दौरान या फिर मतदान के लिए दल रवाना होने से पहले सुविधा केंद्र पर मतदान की सुविधा दी जाती है। इसमें गोपनीयता और पारदर्शिता के लिए अस्थाई केंद्र बनाए जाते हैं। मतपेटी को सबकी उपस्थिति में सील बंद कर स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाता है और मतदान के पहले इन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भेज दिया जाता है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *