पीएम मोदी संविधान को खत्म करना… राहुल गांधी ने भाजपा सांसद के बयान पर बोला हमला

कर्नाटक देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| कर्नाटक से भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। हेगड़े ने अपने बयान में संविधान के ज्यादात्तर हिस्सों को फिर से लिखने की आवश्यकता बताई है। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने हमला बोला है। राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी और भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी जमकर निशाना साधा है।

मोदी और बीजेपी का लक्ष्य संविधान खत्म करना

कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा, “बीजेपी सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेंद्र मोदी और उनके संघ परिवार के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है। नरेंद्र मोदी और बीजेपी का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है। उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफरत है। समाज को बांटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं।”

हम कामयाब नहीं होने देंगे

उन्होंने आगे कहा कि हम आजादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देंगे और आखिरी सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे। संविधान का हर सिपाही, खास तौर पर दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक, अपनी आवाज उठाएं, इंडिया आपके साथ है।

भाजपा नेता ने दिया था ये बयान

दरअसल, उत्तर कन्नड़ से मौजूदा सांसद हेगड़े ने कहा, “आप सभी को भाजपा को 400 से अधिक सीटें जीतने में मदद करनी चाहिए। बीजेपी को क्यों चाहिए 400+ सीटें? कांग्रेस नेताओं ने अतीत में संविधान में बदलाव किए और इसे इस तरह बनाया कि इसमें हिंदू धर्म को सामने न रखा जाए। हमें इसे बदलना होगा और अपने धर्म को बचाना होगा।’ लोकसभा में हमारे पास पहले से ही दो-तिहाई बहुमत है, और राज्यसभा में हमारे पास संविधान में संशोधन करने के लिए बहुमत नहीं है। 400+ सीटें हासिल करने में हमें मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *