भारत ने 5,000 km तक मार करने वाली अग्नि-5 मिसाइल का किया सफल परीक्षण, सैन्य शक्ति में इजाफा

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| भारत ने अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा करते हुए बुधवार को सतह से सतह पर प्रहार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलतापूर्वक परीक्षण-प्रक्षेपण किया जो बेहद सटीक रहते हुए 5,000 किलोमीटर तक के टारगेट पर निशाना लगा सकती है. एजेंसी की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से देर शाम करीब 7:50 बजे परीक्षण किया गया.

चीन के साथ सीमा पर गतिरोध की स्थिति के बीच परीक्षण

खबर के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अग्नि-5 का सफल परीक्षण भारत की इस प्रामाणिक न्यूनतम प्रतिरोध वाली नीति के मुताबिक है जो ‘पहले इस्तेमाल नहीं’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. मिसाइल का सफल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब भारत की पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है.

मिसाइल को जानिए

मिसाइल, तीन चरणों वाले ठोस-ईंधन वाले इंजन से लैस है. यह बहुत उच्च सटीकता के साथ 5,000 किमी तक के टारगेट को भेदने में सक्षम है. मिसाइल करीब 17 मीटर लंबा, 2 मीटर चौड़ा है और इसका लॉन्च वजन करीब 50 टन है. यह मिसाइल एक टन से ज्यादा का परमाणु हथियार ले जा सकती है.

पहले से है इस रेंज की मिसाइल

भारत के पास फिलहाल अग्नि सीरीज के अपने स्टॉक हैं. इनमें अग्नि-1 700 किमी रेंज के साथ, अग्नि-2 2000 किमी रेंज, अग्नि-3 और अग्नि-4 मिसाइल 2500 किमी से 3500 किमी से ज्यादा रेंज के साथ मौजूद हैं. अग्नि सीरीज की इन मिसाइलों के मुकाबले लेटेस्ट अग्नि-5 सबसे एडवांस है जिसमें नेविगेशन और गाइडेंस, वारहेड और इंजन के मामले में कुछ नई तकनीकों को शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *