अवैध गैस रिफिलिंग के चलते गोडाउन में भीषण आग, एक-एक करके फटे 25 सिलेंडर, धमाकों से दहला शहर

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग
अवैध गैस रिफिलिंग के चलते हुआ हादसा
एक-एक करके 25 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट
धमाकों से 50 फीट दूर तक उड़ा गोडाउन का शेड

भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भीषण आगजनी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर के आनंद विहार कॉलोनी में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया कि पूरे इलाके में ही अफसरा तफरी मच गई। इस भीषण अग्निकांड में टेंट हाउस के गोदाम में रखे लगभग 20 से 25 सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके हुए हैं। आगजनी के बाद इलाके के लोगों ने टेंट हाउस गोडाउन संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गोडाउन के भीतर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम भी किया जाता है। जिसका खामियाजा आज इतने बड़े हादसे के रूप में देखना पड़ रहा है।

गोडाउन में रखीं 20-25 टंकियां फटीं

बता दें कि ये मामला शहर के बागसेवनिया इलाके के आनंद विहार इलाके का है, जहां शुक्रवार को एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। हादसे में टेंट हाउस में रखी 20 से 25 टंकियों में भी ब्लास्ट हो गए। धमाकों के कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। इधर, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम और दमकल वाहनों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरु कर दी हैं।

50 फीट दूर गिरा शेड
आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गोडाउन से उठ रही आग की आग की लपटें का धुआं काफी दूर से भी दिखाई दे रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि गोदाम के अंदर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जाती है। हादसा कितना भीषण होगा कि धमाके के चलते गोडाउन पर लगा शेड उड़कर 50 फीट दूर जा गिरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *